शनिवार, 9 जनवरी 2010

नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथग्रहण समारोह 10 जनवरी को

नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथग्रहण समारोह 10 जनवरी को

ग्वालियर दिनांक-08.01.2010- नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर माननीय श्रीमती समीक्षा गुप्ता एवं सम्मानीय पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह 10 जनवरी 2010 को प्रात: 11 बजे महारानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के सामने स्थित मैदान पर आयोजित किया जायेगा।

       शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मंत्री म0प्र0 शासन अनूप मिश्रा, राज्यमंत्री म0प्र0 शासन नारायण्ा सिंह कुशवाह, सांसद श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया, राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया सिंह, राज्यसभा सदस्य कप्तान सिंह सोलंकी, राज्यसभा सदस्य प्रभात झा, अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग जयभान सिंह पवैया, अध्यक्ष साडा काउंटर मैग्नेट जयसिंह कुशवाह, विधायक ग्वालियर प्रधुम्न सिंह तोमर, सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन, अध्यक्ष ग्वालियर विकास प्राधिकरण जगदीश शर्मा, अध्यक्ष ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण अनुराग बंसल आदि की उपस्थिति में आयोजित किया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: