शनिवार, 9 जनवरी 2010

125 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई125 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई

125 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई

ग्वालियर दिनांक-08.01.2010- नगर निगम के मदाखलत विभाग द्वारा दी गइ्र जानकारी में बताया गया है कि जलालपुर तिराहे पर 125 बीघा जमीन पर प्रीतम सिंह लोधी, जलालपुर के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया। उस पर 3 कमरे बना लिये गये थे उनकी तुड़ायी करायी गई एवं भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

       जिलाधीश महोदय, एस.पी, ए.डी.एम., एस.डी.एम. तथा टी.आई. बहोड़ापुर, पुरानी छावनी गोले का मंदिर मय पुलिस बल के कार्यवाही में उपस्थित रहे। उन्हीं की निशानदेही पर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।

       ईदगाह, मामा का बाजार, लक्कड़खाना, लाला का बाजार, कम्पू, बाड़ा, नई सड़क, राममंदिर, फूलबाग, पड़ाव आदि क्षेत्रों से 17 आवारा मवेशी पकड़वाकर गैंग द्वारा खिड़क झांसी रोड़ में दाखिल करवायी गई। विभिन्न क्षेत्रों से चौराहों से बैनर निकाले गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: