रविवार, 3 जनवरी 2010

विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

कार्य की गति पर संतोष व्यक्त किया

ग्वालियर दिनांक 02.01.2010- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आज नगर निगम के निर्माणाधीन अत्याधुनिक परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के नवीन निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन में चल रहे कार्यों पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

       कार्यपालनयंत्री श्री पचौरी द्वारा महापौर महोदय को अवगत कराया गया कि पांच मंजिल के प्रस्तावित प्रशासनिक भवन की आधारतल के निर्माण हेतु खुदाई का कार्य तेजी से जारी है। आगामी दो वर्ष के अंदर इस प्रशासनिक भवन का निर्माण पूर्ण कर लिया जावेगा। उन्होंने बताया कि आधारतल की खुदाई पूर्ण होते ही इसकी संरचना प्रांरभ कर दी जावेगी। संपूर्ण प्रशासनिक भवन के निर्माण पर लगभग साढ़े 8 करोड़ रू. का व्यय आवेगा।

       नगर निगम ग्वालियर के इस बहुप्रतीक्षित प्रशासनिक भवन का भूमि पूजन विगत दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था। इस प्रशासनिक भवन की डिजायन नोयडा के आर्कीटेक्ट थीम कंसलटेंट द्वारा तैयार कराई गई है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर के पूर्व सांसद एवं तीन बार महापौर रहे स्व0 नारायण कृष्ण शेजवलकर के नाम पर बनने वाला नगर निगम का यह पांच मंजिली प्रशासनिक भवन पूर्णता वातानुकूलित होगा जिसमें ग्राउण्ड फ्लोर कमर्शियल होगा तथा प्रथम मंजिल पर महापौर कार्यालय, द्वितीय मंजिल पर आयुक्त के कार्यालय तथा तीसरी मंजिल पर विभिन्न विभागों के कक्ष, चौथी मंजिल पर अन्य विभाग तथा पांचवी मंजिल पर जनकार्य तथा प्लानिंग के कार्यालय होंगे।

       इसके अलावा इसी प्रशासनिक भवन में नगर निगम का अत्याधुनिक परिषद हॉल मेयर-इन-कांउसिल के प्रभारियों के अध्यक्ष एवं सूचना कक्ष इत्यादि भी बनाये जावेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: