शुक्रवार, 8 जनवरी 2010

शिक्षा मानव को मनुष्य बनाती है, शिक्षा के बगैर व्यक्ति पशु समान है: श्री अरोड़ा

शिक्षा मानव को मनुष्य बनाती है, शिक्षा के बगैर व्यक्ति पशु समान है: श्री अरोड़ा

ग्वालियर 06 जनवरी 10। ग्वालियर में गत दिवस नवगृह मंदिर के पीछे आनंदनगर में नववर्ष का भव्य आयोजन संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री एस सी. अरोड़ा तथा कमांडेण्ट होमगार्ड एसडीएम कुशवाह के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीमती राजबाला अरोड़ा, मध्यराज्य के सम्पादक द्वय श्री राजीवसिंह सिकरवार एवं श्री संजीव सिंह तथा पत्रकार श्री एम क. गौरी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ। इस मौके पर विद्या कोचिंग में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुए मुख्य अतिथि संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री एस सी. अरोड़ा ने कहा कि शिक्षा मानव को मनुष्य बनाती है। दरअसल व्यक्ति का जीवन शिक्षा के बगैर जानवर के समान है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री कुशवाह ने कहा कि वर्तमान दौर में बच्चों का रूझान पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ने लगा है जो चिंता का विषय है। आज बच्चों में भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को डालने की महती आवश्कता है। भारतीय संस्कृति न केवल बच्चों में बेहतर संस्कार डालती है अपितु उनमें सम्मान की भावना भी जागृत करती है।

       मध्यराजय ग्रुप के संपादक संजीवसिंह ने कहा कि नववर्ष पर प्रत्येक छात्रा संकल्प ले कि वे खूब पढ़ाई करें व देश में अपने शहर और देश का नाम रोशन करें तथा देश की तरक्की में अपना सहयोग प्रदान करें। श्री सिंह ने विद्या कोचिंग सेंटर के संचालकों के उल्लेखनीय प्रयासों की भी भूरि भूरि प्रशंसा की।

       समारोह में मध्य अध्ययनरत छात्र छात्राओं एवं बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। अंत में अतिथियों ने विभिन्न विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वालों में कक्षा 12वीं की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले रवि पांडे को 500 रूपये  नगद एवं शील्ड प्रदान की गई। वहीं कक्षा 11 में अभिषेक छारी, कक्षा 10 में अनिल शर्मा, कक्षा 9 में शिवानी, कक्षा 8 में शैलेन्द्र शुक्ला, कक्षा 7 में शिवानी को बेहतर अंक अर्जित करने पर पुरस्कार दिया गया। छोटे बच्चों में हरिओम, अंकित, अमन, आकाश को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह डांस कम्पटीशन में प्रथम पुरस्कार राजीव को, द्वितीय पुरस्कार विभूति, अंकित को तथा तृतीय पुरस्कार नवजोत, परमीत चतुर्थ पुरस्कार आशीष को प्रदान किया गया। गायन के लिये योगेश कदम, रंगोली में पियूष, अवधेश, मेंहदी प्रतियोगिता में कंचन एवं माधवी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रितु पांडे ने किया। इस मौके पर सचिव पांडे, रवि पांडे मौजूद थे। अंत में अतिथियों का आभार प्रदर्शन सपना पांडे ने किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: