गुरुवार, 14 जनवरी 2010

ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला को विस्तार हेतु भूमि आवंटित होगी

ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला को विस्तार हेतु भूमि आवंटित होगी

संभागायुक्त की अध्यक्षता में प्रबंध समिति ने लिये महत्वपूर्ण फैसले 

ग्वालियर 12 जनवरी 10। मानसिक आरोग्यशाला की सेवाओं के विस्तार हेतु नवीन भूमि आवंटित की जायेगी। साथ ही रिक्त पदों की भर्ती व स्वीकृत निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जायेगा। यह निर्णय आज यहां मानसिक आरोग्यशाला की प्रबंध समिति की 40वीं बैठक में लिये गये। आज मोतीमहल में संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री ए सांई मनोहर, नगर निगम अपर आयुक्त श्री सुरेश शर्मा, अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. श्रीमती शैला सप्रे, संचालक ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला डॉ. अमृता मेहरोत्रा, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ शर्मा, डॉ. पी सी. महाजन, कार्यपालन यंत्री द्वय श्री भार्गव एवं श्री चौहान भी उपस्थित थे।

      प्रबंध समिति की इस बैठक में आरोग्यशाला के समीप स्थित नगर निगम की धर्मशाला का तुरंत आधिपत्य में लेने तथा रोगियों के अटैण्डरों हेतु उसका उपयोग करने व ओ पी डी. भवन में स्थित कैण्टीन को शीघ्र प्रारंभ करवाने का निर्णय लिया गया। आरोग्यशाला में सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्ड के जवानों की सेवायें लेने पर भी सहमति व्यक्त की गई। समिति ने आरोग्यशाला के समीप बने नाले को ढ़कवाने हेतु भी नगर निगम को निर्देशित किया। समिति ने विभागीय जांच में दोषी  पाये गये कर्मचारियों के विरूध्द भी संचालक को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु ताकीद किया। समिति ने मानसिक आरोग्यशाला के हाफ-वे-होम संचालन की बेहतरी की दिशा में निर्देश दिये व साथ ही महिला हाफ-वे-होम संचालन हेतु नई अशासकीय संस्था के चयन की प्रक्रिया आरंभ करने की भी हिदायत दी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: