बुधवार, 13 जनवरी 2010

बृजेन्द्र सिंह जादौन (लालजी) अध्यक्ष पद पर विजयी

बृजेन्द्र सिंह जादौन (लालजी) अध्यक्ष पद पर विजयी

ग्वालियर दिनांक-11.01.2010- नगर पालिक निगम ग्वालियर के अध्यक्ष (स्पीकर) पद के निर्वाचन हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्वालियर नगर पालिक निगम के निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का प्रथम सम्मेलन आज प्रात: 10.30 बजे प्रांरभ हुआ। आज के सम्मेलन में साठों नवनिर्वाचित पार्षद एवं महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता उपस्थित रहीं। 

       कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 10.30 बजे से 11.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र आंमत्रित किये गये। निर्धारित समय में चार आवेदन अध्यक्ष पद हेतु प्राप्त हुये जिनमें शम्मी शर्मा द्वारा दो एवं बृजेन्द्र सिंह जादौन द्वारा दो नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गये। इन नामांकन पत्रों के प्रस्तावक राजेश सिंह भदौरिया, आनंद शर्मा, सतीश बोहरे एवं राजेश कुमार मौर्य रहे तथा समर्थक राजेश वर्मा, बलराम ढ़ीगरा, डॉ. अंजली रायजादा एवं रामौतार शाक्य थे।

       मध्यान्ह 11.30 से 11.45 बजे तक नामांकन पत्रों की सवीक्षा की गई। सवीक्षा में प्राप्त सभी नामांकनपत्र वैध पाये गये। नाम निर्देशनपत्र वापिसी के निर्धारित समय 12.30 बजे तक किसी भी अभ्यार्थी का नाम वापिस नहीं लिया गया। इस प्रकार अध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीदवार ही मैदान में रहे। मतदान के दौरान सभी उपस्थित पार्षदों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी पीठासीन अधिकारी द्वारा दी गई। तत्पश्चात मतदान प्रांरभ कराया गया।

       आज के मतदान में सर्वप्रथम मतदान महापौर महोदया द्वारा किया गया। तत्पश्चात वार्ड क्र.1 से 60 के पार्षदों द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया। कुछ पार्षदों द्वारा निरक्षक एवं नेत्र खराबी होने के कारण घोषणापत्र प्रस्तुत कर मतदान हेतु साथी की मांग की गई। इस पर किसी भी पार्षद द्वारा आपत्ति प्रस्तुत न करने पर उन्हें पीठासीन अधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। ऐसे चार पार्षदों ने मांग की गई थी जिनमें श्रीमती भारती भगवानदास प्रजापति वार्ड क्र.6 इनका साथी मतदान हेतु बलराम ढ़ीगरा, श्रीमती गंगादेवी प्रकाश टेलर, वार्ड क्र.28 निरक्षर होने से इनके स्थान पर रामौतार शाक्य, श्रीमती भूरी बाई वार्ड क्र. 19 निरक्षर होने से श्रीमती पुष्पा शर्मा एवं श्रीमती लक्ष्मी भगवती प्रसाद माहौर आंखों की खराबी होने के कारण अनिल सांखला द्वारा मतदान किया गया।

       दोपहर 01.10 पर मतदान पूरा होने पर मतपेटी दोनों उम्मीदवार एवं कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी महोदय के हस्ताक्षर से सील की गई। 01.30 बजे दोनों प्रत्याशियों के समक्ष पीठासीन अधिकारी द्वारा मत पेटी खोलकर मतगणना कराई गई। बृजेन्द्र सिंह जादौन (लालजी) को 33 एवं शम्मी शर्मा को 27 एवं प्रतिक्षेपित निरस्त 1 मत प्राप्त हुआ। मतगणना के पश्चात सर्वाधिक मत बृजेन्द्र सिंह जादौन (लालजी) को प्राप्त होने पर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी द्वारा उन्हें अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया।

 

अपील समिति हेतु राजेश सिंह, सुधा राघवेन्द्र दुबे, श्रीमती स्मिता शैलेन्द्र वर्मा, रामअवतार शाक्य चुने गये

मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम, अधिनियम, 1956 की धारा 403 की उपधारा (4) के अंतर्गत अपील समिति का निर्वाचन कराया गया। कार्यक्रम के अनुसार अपरान्ह 3.00 बजे से 3.30 बजे तक नामांकन पत्र आंमत्रित किये गये। निर्धारित समय तक 5 आवेदनपत्र प्राप्त हुये। अपरान्ह 03.30 बजे से 03.45 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की सवीक्षा की गई। सवीक्षा के दौरान प्राप्त सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये। नाम निर्देशन पत्र वापसी के निर्धारित समय तक प्रकाशचन्द्र कोरी द्वारा अपना नाम निर्देशनपत्र वापिस लिया गया। शेष राजेश सिंह, श्रीमती सुधा राघवेन्द्र दुबे, श्रीमती स्मिता शैलेन्द्र वर्मा एवं श्री रामौतार शाक्य को निर्विरोध घोषित किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: