बुधवार, 13 जनवरी 2010

एम.पी.एक्सपोर्टेक – 2010 : संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने की तैयारियों की समीक्षा

एम.पी.एक्सपोर्टेक 2010 : संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने की तैयारियों की समीक्षा

ग्वालियर, 11 जनवरी / 2010/ संभागायुक्त डा. कोमल सिंह तथा पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार ने आज यहाँ मोतीमहल में मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम के प्रबन्ध संचालक श्री एम. गोपाल रेड्डी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एम.पी.एक्सपोर्टेक के आयोजन सम्बन्धी व्यवस्थाओं की सूक्ष्म समीक्षा की । एक्सपोर्ट फैसलिटेशन सेन्टर, मेला परिसर में 16 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले इस आयोजन में देशी - विदेशी मेहमानों के बन्दोबस्त एवं सुरक्षा के सभी माकूल इन्तजाम किये गये हैं । संभागायुक्त तथा पुलिस महानिरीक्षक ने आयोजक संस्था लघु उद्योग निगम के अधिकारियों को आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु ताकीद करते हुए पुलिस तथा प्रशासनिक अमले के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । बैठक में दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश एम्पोरियम के मुख्य महाप्रबन्धक श्री आर.पी.सिंह तथा लघु उद्योग निगम के मुख्य अभियन्ता श्री आर.के. गुप्ता भी उपस्थित थे ।

       उल्लेखनीय है कि राज्य के लघु उद्यमियों को अन्तर्राष्ट्रीय बाजार सुलभ कराने के उद्देश्य से आयोजित इस तीन दिवसीय एम.पी.एक्सपोर्टेक में लगभग एक सैकड़ा विदेशी मेहमान खरीददार तथा इतनी ही संख्या में स्थानीय उद्यमी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेगे । एक्सपोर्टेक में ग्वालियर अंचल की स्टोन, वुडन शिल्प को भी सम्मिलित किया जावेगा । सैलर्स ट्रेडवार अपने अपने उत्पादों के विषय में प्रदर्शन व जानकारी बॉयरर्स को उपलब्ध करायेंगे व विविध चरणों में आयुर्वेद हर्बल प्रोडेक्ट, इंजीनियरिंग प्रोडेक्ट , स्टोन, हैण्डलूम तथा हैण्डीक्राफ्ट प्रोडेक्ट के विषय में विस्तृत चर्चा करेंगे । इसी क्रम में 17 जनवरी को भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी, 18 जनवरी को दोपहर बाद इस मीट का समारोह पूर्वक समापन होगा । मेहमान आगंतुकों के लिये मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किये जावेंगे । प्रतिदिन शाम को प्रेस ब्रीफिंग भी की जायेगी । एमपी एक्सपोर्टेक 2010 का आयोजन स्थल फैसलिटेशन सेंटर पर एम्बुलेंस, बैंक ए.टी.एम. विदेशी मुद्रा परिवर्तन काउंटर, व्यापारिक सूचना केन्द्र सेंटर, रेस्टोरेंट आदि सुविधायें उपलब्ध रहेंगी ।

       उल्लेखनीय है कि प्रदेश का प्रथम एम.पी.एक्सपोर्टक का आयोजन भी वर्ष 2008 में मेला परिसर स्थित इसी एक्सपोर्ट फेसलीटेशन सेन्टर में ही किया गया था । दूसरा एमपी एक्सपोर्टेक 2009 इन्दौर में आयोजित किया गया तथा अब तीसरा आयोजन ग्वालियर में होने जा रहा है । एम.पी.एक्सपोर्टेक की सफलता के लिये आयोजक संस्था मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं । एक्सपोर्टेक का उद्धाटन 16 जनवरी की संध्या को राज्य के मुख्य मन्त्री श्री शिवराज सिंह के कर कमलों से होगा । समारोह में प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मन्त्री सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यावसायी एवं गणमान्य अतिथि शामिल होंगे । 

 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: