नगर निगम सभापति पद पर श्री वृजेन्द्र सिंह जादौन निर्वाचित
अपील समिति के चारों सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
ग्वालियर 11 जनवरी 10। नगर निगम ग्वालियर के सभापति और अपील समिति का चुनाव पीठासीन अधिकारी और कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। निर्वाचन के उपरांत भारतीय जनता पार्टी समर्थित श्री वृजेन्द्र सिंह जादौन 27 के मुकावले 33 मतों से विजयी घोषित किये गये। मतदान प्रक्रिया में महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता सहित सभी 60 पार्षदों द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया, जिसमें एक मत निरस्त घोषित किया गया है।
सभापति निर्वाचन की निर्धारित प्रक्रिया के अन्तर्गत पीठासीन अधिकारी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की उपस्थिति में प्रात: 10.30 बजे से 11.30 बजे तक नामांकन पत्र जमा करने की कार्रवाई की गई, जिसमें श्री वृजेन्द्र सिंह जादौन द्वारा 2 नामांकन पत्र तथा श्री शम्मी शर्मा द्वारा दो नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गये। कलेक्टर द्वारा 11.30-11.45 के मध्य नामांकन पत्रों की जांच की गई जिसमें दोनों नामांकन पत्र सही व वैध पाये गये। 11.45 से नाम वापसी की समय सीमा प्रारंभ हुई जिसके समाप्त होने पर कलेक्टर द्वारा 15 मिनिट में पार्षद मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी दिया। जिसमें एडीएम. श्री आर के. जैन तथा आयुक्त नगर निगम डॉ. पवन शर्मा द्वारा ब्लैक बोर्ड पर सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12.30 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम महापौर समीक्षा गुप्ता द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। उसके उपरांत सभी पार्षदों द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया। यह मतदान प्रक्रिया 1.30 बजे तक सम्पन्न हुई जिसके तुरंत बाद मतों की गणना दोनों उम्मीदवारों के समक्ष की गई जिसमें श्री वृजेन्द्र सिंह जादौन के पक्ष में 33 तथा श्री शम्मी शर्मा के पक्ष में 27 मत पड़े। एक मत निरस्त हुआ। इसके उपरांत पीठासीन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा श्री जादौन को विजयी घोषित किया गया।
अपरान्ह तीन बजे से नगर निगम अपील समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें नगर निगम अपील समिति के लिये सभी चार स्थानों क लिये निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ, जिसमें कलेक्टर और पीठासीन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा श्रीमती सुधा दुबे, श्री राजेश सिंह भदौरिया, श्रीमती स्मिता वर्मा तथा राम अवतार शाक्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें