बुधवार, 13 जनवरी 2010

पल्स पोलियो अभियान : लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की

पल्स पोलियो अभियान : लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की

घर-घर दवा पिलाने का अभियान जारी

ग्वालियर 11 जनवरी 10। पल्स पोलियो अभियान के विशेष दौर के तहत 10 जनवरी को  जिले के लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों को दो हजार 27 केन्द्रों, 16 चलित केन्द्रों, 107 ट्रांजिट बूथ के माध्यम से पोलियो की दवा की 2 बूंद पिलाई गई। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशन में पल्स पोलियो अभियान के सफल ढंग से क्रियान्वयन हेतु विशेष कार्य योजना तैयार की गई थी। अभियान के आगामी चरण में 11 और 12 जनवरी को घर-घर जाकर दवा पिलाने की कार्रवाई भी की जा रही है।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पल्स पोलियो अभियान के लिये कुल 2027 पोलियो बूथ बनाये गये थे। इनमें से 1012 बूथ शहरी क्षेत्र में एवं 1015 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित किये गये थे। डॉ. शिंगवेकर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान को अंजाम देने के लिये 2440 टीम गठित की गई थी। मेला, हाट बाजार, स्टेशन व बस अड्डों आदि पर दवा पिलाने के लिये 16 चलित इकाइयां भी गठित की गईं हैं। इनके अलावा 107 ट्रान्जिट बूथ भी काम कर रहे हैं। पोलियोरोधी खुराक पिलाने के लिये 4880 वेक्सीनेटर तैनात किये गये थे। साथ ही 286 पर्यवेक्षक व 250 कर्मचारी सहयोगी स्टॉफ के रूप में तैनात किये गये हैं। अभियान के तहत 1112 जनवरी को घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जा रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: