बुधवार, 13 जनवरी 2010

शक्कर की काला बाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान, 10 लाख रूपये मूल्य की 270 क्विंटल शक्कर जब्त

शक्कर की काला बाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान, 10 लाख रूपये मूल्य की 270 क्विंटल शक्कर जब्त

ग्वालियर 11 जनवरी 10। शक्कर की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देश पर आज जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योतिशाह नरवरिया द्वारा हजीरा क्षेत्र के दो प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर लगभग 10 लाख रूपये मूल्य की 270 क्विंटल शक्कर जब्त की गई है।

      आपूर्ति नियंत्रक  श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले में शक्कर का अवैध व्यापार, भण्डारण और बढ़ी दरों पर विक्रय करने वाले व्यापारियों के खिलाफ विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी कड़ी में आज प्रात: हजीरा क्षेत्र में ज्योति ट्रेडर्स पर छापा मारा गया जिसमें 3 लाख 48 हजार 750 रूपये मूल्य की 93 क्विंटल शक्कर जब्त की गई है। उक्त प्रतिष्ठान द्वारा अवैध तरीके से शक्कर का भण्डारण कर मंहगी दरों पर विक्रय किया जा रहा है। छापे के दौरान प्रतिष्ठान के मालिकों द्वारा कोई भी वैधानिक कागजात प्रस्तुत न करने पर जप्ती की कार्रवाई की गई।

      इसी प्रकार आशीर्वाद ट्रेडर्स पर छापे के दौरान 6 लाख 60 हजार रूपये मूल्य की 176 क्विंटल शक्कर का अवैध भण्डार पाया गया। इस ट्रेडर्स द्वारा भी भण्डार के विषय में कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने पर इस शक्कर को जप्त कर लिया गया है। छापामार कार्रवाई खाद्य निरीक्षक श्री अवधेश पाण्डे , श्री आर एस. गुप्ता, आर एम. श्रीवास्तव के दल द्वारा की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: