बुधवार, 13 जनवरी 2010

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात

ग्वालियर 11 जनवरी 10। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। संबंधित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट क्षेत्र में भ्रमण कर प्रभावशील धारा 144 के अन्तर्गत शस्त्र जमा की प्रगति, असामाजिक तत्वों के विरूध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, वारंटियों की धरपकड़, चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु अनुमति/ परमिटशुदा  वाहनों के उपयोग  एवं आवश्कतानुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, दण्ड प्रक्रिया संहिता पुलिस अधिनियम, संपत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए आयोग द्वारा जारी आदर्श आचारसंहिता का पूर्णत: पालन सुनिश्चित करेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करेंगे।

      कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक 15 जनवरी को शाम 4 बजे राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान सिटी सेंटर में आयोजित की गई है। जिसमें अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र डबरा,  भितरवार व बरई के अन्तर्गत घाटीगांव क्षेत्र के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश को नियुक्त किया गया है। इनके साथ अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह को शामिल किया गया है। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र मुरार अंतर्गत महाराजपुरा, बेहट व मुरार क्षेत्र के लिये अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह वर्मा, जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र बरई अंतर्गत पुरानी छावनी तिघरा एवं पनिहार क्षेत्र के लिये अपर कलेक्टर श्री आर के. मिश्रा के साथ अति पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री भगवत सिंह चौहान को तैनात किया गया है।

      प्रथम चरण के मतदान 18 जनवरी 2010 के लिये डबरा थाना क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी डबरा, सुश्री स्वाति मीणा के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डबरा श्री डी के. दीक्षित , भितरवार एवं चीनौर थाना क्षेत्र के लिये अनुविभागीय अधिकारी भितरवार श्री शिवराज सिंह वर्मा के साथ एसडीओपी. श्री अरविन्द दुबे, थाना क्षेत्र पिछोर एवं गिजोरा के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती सुमन गुर्जर, थाना क्षेत्र बिलौआ एवं आंतरी के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री के एस. सोलंकी के साथ डीएसपी. श्री डी के. वाजपेयी, थाना क्षेत्र बिलौआ के लिये नायब तहसीलदार श्री के के. सक्सेना के साथ थाना प्रभारी श्री दामोदर गुप्ता, थाना क्षेत्र भितवार के लिये तहसीलदार श्री जे पी. गुप्ता के साथ थाना प्रभारी भितरवार श्री उमेश शुक्ला, थाना क्षेत्र पिछोर के लिये नायब तहसीलदार श्री उमेश कोरव के साथ थाना प्रभारी श्री के पी एस. चौहान, थाना क्षेत्र गिजोरा के लिये नायब तहसीलदार श्री सीताराम वर्मा के साथ थाना प्रभारी श्री कमल सिंह परमार, थाना क्षेत्र डबरा के लिये तहसीलदार श्री एच सी. मुड़िया के साथ थाना प्रभारी डबरा श्री राकेश गुप्ता, थाना क्षेत्र चीनौर के लिये तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री विनोद भार्गव के साथ थाना प्रभारी चीनौर श्री राजीव गुप्ता, तथा थाना क्षेत्र आंतरी के लिये नायब तहसीलदार श्रीमती ममता शाक्य के साथ थाना प्रभारी आंतरी श्री संतोष कुमार मिश्रा को तैनात किया गया है।

      द्वितीय चरण के मतदान के लिये थाना क्षेत्र भितरवार के लिये एसडीएम. श्री शिवराज सिंह वर्मा के साथ एसडीओपी. श्री अरविन्द दुबे, थाना घाटीगांव, पनिहार एवं चीनौर के लिये एस डी एम. श्री आदित्य सिंह तोमर के साथ एस डी ओ पी. श्री रूपेश द्विवेदी, थाना करहिया के लिये संयुक्त कलेक्टर ग्वालियर श्री संदीप माकिन के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री डी के. दीक्षित, थाना बेलगढ़ा के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री के एस.सोलंकी के साथ डीएसपी. श्री डी के. वाजपेयी, थाना आंतरी के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान के साथ उप पुलिस अधीक्षक श्री  व्ही के. अरोरा, थाना क्षेत्र भितरवार के लिये तहसीलदार श्री एच सी. मुड़िया के साथ थाना प्रभारी श्री उमेश शुक्ला, थाना क्षेत्र चीनौर के लिये तहसीलदार श्री विनोद भार्गव के साथ थाना प्रभारी चीनोर श्री राजीव गुप्ता, थाना क्षेत्र आतंरी के लिये नायब तहसीलदार श्रीमती ममता शाक्य के साथ थाना प्रभारी आंतरी संतोष कुमार मिश्रा, थाना क्षेत्र घाटीगांव के लिये तहसीलदार श्री आर के. शर्मा के साथ थाना प्रभारी घाटीगांव श्री कृष्ण मिश्रा, थाना क्षेत्र बेलगढ़ा के लिये नायब तहसीलदार श्री बाबूराम जाटव के साथ थाना प्रभारी श्री एम एल रेपुरिया, थाना क्षेत्र करहिया के लिये नायब तहसीलदार श्री एस सी. स्वर्णकार के साथ थाना प्रभारी श्री सुरेश फरकले एवं थाना क्षेत्र पनिहार के लिये तहसीलदार श्री राघवेन्द्र पाण्डे के साथ थाना प्रभारी पनिहार श्री शैलेन्द्र कुशवाह को तैनात किया गया है।

      तृतीय चरण के मतदान के लिये थाना क्षेत्र बिजौली के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान के साथ एस डी ओ पी. श्रीमती सुमन गुर्जर, थाना क्षेत्र उटीला एवं हस्तिनापुर के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल व्यास के साथ डी एस पी क्राइम श्री राकेश सिन्हा, थाना क्षेत्र मुरार एवं महाराजपुरा, उटीला, सौंसा बंधोली एवं जारगा के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप माकिन के साथ नगर पुलिस अधीक्षक मुरार, श्री राजेश दण्डौतिया, थाना क्षेत्र मोहना व आरोन के लिये उपायुक्त श्री आर के. श्रीवास्तव के साथ एस डी ओ पी. भितरवार, थाना क्षेत्र घाटीगांव एवं भंवरपुरा के लिये एस डी एम. श्री आदित्य सिंह तोमर के साथ एस डी ओ पी. घाटीगांव, थाना क्षेत्र माधवगंज एवं पनिहार के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम के साथ नगर पुलिस अधीक्षक लश्कर, थाना क्षेत्र तिघरा, बहोड़ापुर एवं पुरानी छावनी के लिये डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिशा नागवंशी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मिश्रा, थाना क्षेत्र आंतरी एवं बिलौआ के लिये  उपायुक्त एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री प्रभातरंजन उपाध्याय के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डबरा, थाना क्षेत्र आंतरी के लिये नायब तहसीलदार श्रीमती ममता शाक्य के साथ थाना प्रभारी आंतरी, थाना क्षेत्र घाटीगांव के लिये तहसीलदार एंव कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री आर के. शर्मा के साथ थाना प्रभारी घाटीगांव, थाना क्षेत्र पनिहार के लिये तहसीलदार श्री राघवेन्द्र  पाण्डे के साथ थाना  प्रभारी पनिहार, थाना क्षेत्र झांसीरोड के लिये तहसीलदार श्री रूपेश उपाध्याय के साथ नगर निरीक्षक झांसी रोड, थाना क्षेत्र बहोड़ापुर के लिये एस एल आर श्री अशोक चौहान के साथ नगर निरीक्षक बहोड़ापुर, थाना क्षेत्र माधवगंज के लिये एस एल आर. श्री के सी शर्मा के साथ थाना प्रभारी माधवगंज, थाना क्षेत्र मोहना के लिये तहसीलदार श्री विनोद भार्गव के साथ थाना प्रभारी मोहना, थाना क्षेत्र तिघरा के लिये एस एल आर. श्री संजीव जैन के साथ थाना  प्रभारी तिघरा, थाना क्षेत्र भंवरपुरा के लिये नायब तहसीलदार श्री सीताराम वर्मा के साथ थाना  प्रभारी भंवरपुरा, थाना क्षेत्र पुरानी छावनी के लिये नायब तहसीलदार श्री अनिल राघव के साथ थाना प्रभारी पुरानी छावनी, थाना क्षेत्र आरोन के लिये नायब तहसीलदार श्री एस सी. स्वर्णकार के साथ थाना प्रभारी आरोन, थाना क्षेत्र बिलौआ के लिये नायब तहसीलदार श्री के के. सक्सेना के साथ  थाना प्रभारी बिलौआ, थाना क्षेत्र बेहट के लिये एस एल आर. श्री विनोद सिंह के साथ थाना प्रभारी बेहट, थाना क्षेत्र महाराज पुरा के लिये तहसीलदार श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह के साथ थाना  प्रभारी महाराजपुरा, थाना क्षेत्र मुरार के लिये तहसीलदार श्री अश्विनी रावत के साथ नगर निरीक्षक मुरार तथा थाना क्षेत्र बिजौली के लिये नायब तहसीलदार श्री उमेश कौरव के साथ थाना प्रभारी बिजौली श्री आर एस. यादव को कार्य सौंपा गया है।

 

 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: