विशेष विवाह अधिनियम के तहत एक आवेदन , तीस दिवस के अंदर कर सकते हैं आपत्ति
ग्वालियर 06 जनवरी 10। विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर ने बताया कि विशेष विवाह अधिनियम की धारा-5 के तहत ग्वालियर के विनय नगर सेक्टर-एक, एफ-17 के निवासी श्री कोमल जैन पुत्र श्री खेमचन्द्र जैन उम्र 32 वर्ष और नरसिंहपुर गोटगांव परमहंसी रोड गुरूनानक वार्ड निवासी कु. स्मृति राय पुत्री स्व. श्री विनोद राय उम्र 24 वर्ष के द्वारा आशायित विवाह की सूचना देकर विवाह अनुष्ठान का आवेदन दिया गया है।
अपर कलेक्टर ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को इस विवाह के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत या आपत्ति हो तो वह इस संबंध में तीस दिवस के अंदर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। नियत तिथि तक कोई शिकायत या आपत्ति प्राप्त नहीं होने पर दोनों का विवाह अनुष्ठापित करवाया जाकर विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें