शुक्रवार, 8 जनवरी 2010

पल्स पोलियो अभियान: कण्ट्रोल रूम स्थापित

पल्स पोलियो अभियान: कण्ट्रोल रूम स्थापित

ग्वालियर 07 जनवरी 10। पल्स पोलियो अभियान 2010 के अन्तर्गत 10 जनवरी 2010 को चलाये जाने वाले विशेष अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय पल्स पोलियो कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कण्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 2452994 है।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कण्ट्रोल रूम के नोडल ऑफीसर डॉ. आर के. सौनी जिला मलेरिया अधिकारी रहेंगे। कण्ट्रोल रूम डयूटी पर तैनात संबंधित चिकित्सक उनकी निर्धारित डयूटी में कण्ट्रोल रूम के प्रभारी होंगे तथा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त संदेश/ जानकारी को तत्काल पल्स पोलियो कण्ट्रोल रूम रजिस्टर में अंकित करते हुए तत्समय ही नोडल अधिकारी कण्ट्रोल रूम एवं जिला टीकाकरण अधिकारी को अवगत करायेंगे। कण्ट्रोल रूम में डेप्यूट चिकित्सक विकासखण्ड स्तरीय कण्ट्रोल रूम से भी सतत संपर्क बनाये रखेंगे तथा प्राप्त होने वाले प्रतिवेदनों का संकलन कराकर जिला टीकाकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

       कण्ट्रोम रूम में निर्धारित डयूटी दिवसों में संबंधित चिकित्सकों/ कर्मचारियों को किसी प्रकार का कोई अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा तथा संबंधित चिकित्सक/ कर्मचारी डयूटी समय पश्चात रिलीवर के आने पर ही जा सकेंगे जिसकी सूचना नोडल अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी को दिया जाना अनिवार्य होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: