सोमवार, 11 जनवरी 2010

विमानतल पर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत

विमानतल पर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत

ग्वालियर 10 जनवरी 10। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रात: करीबन 11 बजे राजकीय विमान से ग्वालियर पधारे। सांसद एवंप्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी उनके साथ आये थे। विमान तल पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा, गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री श्री नारायण सिहं कुशवाह, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, नव निर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, साडा अध्यक्ष श्री जय सिंह कुशवाह, मध्य प्रदेश स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डेव्हलपमेन्ट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री मुंशी लाल, राज्य सभा सांसद श्रीमती माया सिंह व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह, पुलिस महानिरीक्षक द्वय श्री अरविन्द कुमार व श्री एस के. झा तथा कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात अपरान्ह में ही विमान द्वारा वापस भोपाल रवाना हो गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: