ग्रामीण संस्कृति केन्द्रों के प्रेरकों का प्रशिक्षण 15 मई से
ग्वालियर 9 मई 2007
जिले में ग्रामीण पुस्तकालय एवं संस्कृति केन्द्रों के प्रेरकों को प्रवेशिका भाग - 3 के पठन- पाठन के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा । यह प्रशिक्षण जिले के 14 जन शिक्षा केन्द्रों पर 15 मई से 25 मई तक दिया जायेगा । करीब 600 प्रेरक यह प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ।
जिला प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी एवं सचिव जिला साक्षरता समिति ने बताया कि जिले के चारों विकास खण्डों में जन शिक्षा केन्द्रों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है । विकास खण्ड घाटीगांव के जन शिक्षा केन्द्र पुरानी छावनी में 15 व 16 मई को, घाटींगाव में 18 व 19 मई को और जन शिक्षा केन्द्र मोहना में 21 व 22 मई को यह प्रशिक्षण दिया जायेगा । विकास खण्ड मुरार के जन शिक्षा केन्द्र बेहट में 15 व 16 मई को , सिरसौद में 18 व 19 मई को, रतवाई में 21 व 22 मई को और बी.आर.सी.सी. भवन मुरार ग्रामीण में 24 व 25 मई को प्रेरकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
इसी तरह विकास खण्ड भितरवार के जन शिक्षा केन्द्र गधौटा में 15 व 16 मई को, चीनोर में 18 व 19 मई को , आंतरी में 21 व 22 मई और जन शिक्षा केन्द्र भितरवार में 24 व 25 मई को प्रशिक्षण दिया जायेगा । विकास खण्ड डबरा के जन शिक्षा केन्द्र टेकनपुर में 15 व 16 मई को, पिछोर में 18 व 19 मई को और जन शिक्षा केन्द्र डबरा में 21 व 22 मई को प्रेरकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है । उपरोक्त सभी स्थानों पर निर्धारित तिथि में सुबह 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें