जिले में सात नवीन प्री मैट्रिक छात्रावास स्वीकृत 
     प्रशान्त सिंह तोमर ब्यूरो चीफ                                    ग्वालियर 26 मई 2007 
       अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जिले में सात नवीन प्री मैट्रिक छात्रावास स्वीकृत किये गये हैं । स्वीकृत छात्रावासों में से 4 छात्रावास इस वर्ग की छात्राओं के लिए हैं । उक्त सभी छात्रावास 50-50 सीटर हैं । 
       जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्रीमती चन्द्रकान्ता सिंह ने बताया कि लश्कर-ग्वालियर क्षेत्र में एक बालक व एक कन्या प्री मैट्रिक छात्रावास स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार मुरार, घाटीगांव, डबरा व भितरवार में भी 50-50 सीटर प्री मैट्रिक बालक छात्रावास मंजूर किए गए हैं । भितरवार में एक 50 सीटर प्री मैट्रिक बालक छात्रावास को भी मंजूरी दी गई है । 
भवनों के लिए आवेदन आमंत्रित 
       प्रदेश सरकार द्वारा जिले में मंजूर किए गए सात नवीन प्री मेट्रिक छात्रावास खोलने के लिए भवन स्वामियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्रीमती चन्द्रकान्ता सिंह ने बताया कि इच्छुक भवन स्वामी संबंधित भवन का नक्शा आदि अभिलेखों के साथ 103, 104 खेडापति कॉलोनी में स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं ।  






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें