पंचायत उप निर्वाचन 
रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त 
    ग्वालियर 21 मई 2007 
           कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन  अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री राकेश श्रीवास्तव ने जिले की चारों जनपद पंचायतों  में रिक्त पंच-पदों के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर  नियुक्त किये है  । 
       जनपद पंचायत मुरार के लिए  श्री आर.ए.प्रजापति अपर तहसीलदार को रिटर्निंग आफीसर और श्री बी.एस. कुशवाह पंचायत  एवं समाज सेवा संगठक  को सहायक रिटर्निंग  आफीसर बनाया गया है । जनपद पंचायत घाटीगांव (बरई) के लिए श्री एम.एस. कुर्रेशी अपर  तहसीलदार को रिटर्निंग आफीसर और श्री सी.पी. श्रीवास्तव पंचायत एवं समाज सेवा  संगठक को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है । जनपद पंचायत डबरा के लिए  श्री एस.सी.मुड़िया अपर तहसीलदार को रिटर्निंग आफीसर व श्री के.एल. मिश्रा पंचायत  एवं समाज सेवा संगठक को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है । जनपद पंचायत भितरवार  के लिए श्री बी.आर.जाटव नायब तहसीलदार को रिटर्निंग आफीसर और श्री जुगल किशोर  त्रिपाठी पंचायत एवं समाज सेवा संगठक को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया  है। 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें