रविवार, 13 मई 2007

भितरवार के सभी ग्रामों में रूबरू हुये संपर्क दल

भितरवार के सभी ग्रामों में रूबरू हुये संपर्क दल

ग्वालियर 12 मई 2007

       ग्रामीणों की समस्याओं को जानने व उनके समाधान और उन्हें शासन की योजनाओं से रूबरू अवगत कराने के लिये शुरू किये गये ग्राम स्पर्श अभियान के तहत जिले के मुरार , घाटीगांव एवं डबरा  विकास खण्ड के सभी  328 ग्रामों में संपर्क दलों द्वारा ग्रामीणों से भेंट की जा चुकी है । जिले के भितरवार विकास खण्ड के ग्रामों में आज 12 मई को संपर्क दल ग्रामीणों से रूबरू हुये  

       कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारियों की संख्या बढ़ाकर भितरवार विकास खण्ड में दो दिन के बाजाये एक दिन (12 मई को )में ही सभी ग्रामों में दस्तक दी । विकास खण्ड भितरवार के ग्राम अमरौई, नजरपुर, आदमपुर, इकहरा, छिरैटा, इटमा, उर्वा, एराया, ककर्धा, छिदा, सुरजपुर, भीमवाड़ा, कछौआ, खेरिया, किथौदा, नयागांव, खुर्दपार, किशनपुर, मोहम्मदपुर, किशोरगढ़, टेकपुर, केरूआ, पैरा, कैथी, खडौआ, रायपुरसानी, रामजीपुर, चिरोली, स्याउ, खेड़ाटांका, कुडपार, बामौर, खेड़ा भितरवार, ईशपुर, खेरवाया, गढ़ाजर, गधोटा, माहुटा, कुपेड़ा, गोहिन्दा, धरसौंदी, चरखा, चिटौली, भतरी, चिनौर, जौरा, चक शंकरपुर, झांकरी, डोंगरपुर, स्वर, मूडरी, तालपुर, दुबाहा, नयागांव टांका, देवरीटांका, श्यामपुर टांका, दुबही, देवगढ़, डडुमर, देवरीकला, दौनी, बैरखेड़ा, दौलतपुर, रिझौरा, धर्रिली, अमरधा, सरईपुरा, मानिकपुर, कैथोड, धोबट, लोधी, शेखपुर, नौनकी सराय, पचौरा, बीरगंवा, पलायछा, मसुदपुर, पवाया, धुमेश्वर, मानपुर, समाया, पिपरौ, पिपरौआ, बेरनी, पुराबनवार, पुरी, फतेहपुर, बडकीसराय, खेड़ी डबरिया, जुझारपुर, निहोना, भारस, तोड़ा, बडेराभारस, बनवार, सिल्हा, बनियातौर, निवि, बन्हेरी, बरौआ, सुखनाखेरिया, बागवई, बाजना, गाजना, बसई, बामरौल, बसौंदी, मछरिया, बेलगढ़ा, जखवार, वेला, मसुदपुर, मारगपुर, भरथरी, भेंगना, भोरी, बडेराझील, मउच, रिछैरा, निकोड़ी, मस्तुरा, मुसाहरी, सहवाई, खोर, मेहगांव, गिजौरा, मैना, मोहनगढ़, ररूआ, राही, इटो, जतथी शिवपुरी, रिछारी ख्रुर्द, रिठौदन, लदवाया, किरतपुरा, पिपरीपुरा, मानपुर, बझेरा, झांउ, खड़ीचा, लुधारी, गोंधारी, श्यामपुर, धाकड खेड़ीया, सहारन, घाटखेरिया, साखनी, सिकरोदा, परमपुर, रजौआ, सींहारन, सिरसुला, भदेश्वर, गढ़ीसालनपुर, नौनवर, सोता खेरिया, भानगढ़, करौरा , हरसी, बूंद, बसोटा, सीडनी, खजुरिया, रावतबनवारी, गुजरबनवारी, हिम्मतगढ़, रिछारीकला  एवं हुरहुरी में सम्पर्क दल पहुंचें 

 

कोई टिप्पणी नहीं: