जिले के 2288 गरीब मरीजों का सरकार ने कराया इलाज
प्रशान्त सिंह तोमर –ब्यूरो चीफ
ग्वालियर 28 मई 2007
ग्वालियर जिले में दीन दयाल अन्त्योदय उपचार योजना को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है । गत अप्रैल माह के अंत तक गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे 2 हजार 288 परिवारों के बीमार सदस्यों का इलाज सरकार ने कराया है । इनके इलाज पर 6 लाख 97 हजार रूपये से अधिक राशि खर्च की गई है।
असहाय व गरीबों के इलाज का प्रबंध करना लोक कल्याणकारी सरकार का नैतिक दायित्व है । इस दिशा में प्रदेश सरकार ने प्रभावी कदम उठाये हैं और गरीबों के मुफत इलाज के लिये दीन दयाल अन्त्योदय योजना संचालित की ।
दीन दयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत गरीब परिवार को एक वर्ष में 20 हजार रूपये तक की चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का प्रावधान है । यह सुविधा सरकारी अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराने पर प्रदान की जाती है । पहले इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे के केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के परिवारों को लाभान्वित कराये जाने का प्रावधान था । अब इस योजना के दायरे में सभी वर्गों के गरीब परिवारों को शामिल किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें