स्वरोजगार  योजनाओं के लिए 30  जून तक आवेदन आमंत्रित 
     प्रशान्त सिंह तोमर ब्यूरो चीफ                      ग्वालियर 24 मई 2007 
       जिला व्यापार एवं उद्योग  केन्द्र ग्वालियर द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार योजना, दीनदयाल रोजगार योजना एवं रानी दुर्गावती अनुसूचित जाति /  जनजाति स्वरोजगार योजना के तहत पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं ।  आवेदन 30 जून 07 तक जमा किये जा सकते हैं। 
       महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं  उद्योग केन्द्र ने बताया कि इन योजनाओं में लघु उद्यम और सेवा क्षेत्र की  गतिविधियों में स्वरोजगार की स्थापना के इच्छुक आवेदन कर सकते हैं । जिला उद्योग  केन्द्र में आवेदकों को योजनाओं की जानकारी एवं उचित मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है  । हितग्राहियों को योजनाओं के आवेदन पत्र के प्रारूप भी उपलब्ध कराये जाकर आवेदन  पत्र भी तैयार कराये जा रहे है । 
       स्वयं का रोजगार शुरू करने के  इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक / युवतियां इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला  उद्योग एवं व्यापार केन्द्र सिटीसेन्टर ग्वालियर से संपर्क कर सकते हैं। 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें