मुख्यमंत्री  ने सराहा ग्राम स्पर्श कार्यक्रम को 
       ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा  ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन  में गति लाने के लिए चलाये गये ग्राम स्पर्श कार्यक्रम की मुख्यमंत्री श्री शिवराज  सिंह चौहान ने सराहना की है । अल्प प्रवास पर आज ग्वालिर पधारे मुख्यमंत्री को  जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने हाल ही में चलाये गये ग्राम स्पर्श  कार्यक्रम की रूप रेखा एवं प्रतिवदेन प्रस्तुत किया । कहीं पेड़ की छावं में तो  कहीं गांव की चौपाल पर बैठकर आम ग्रामीणों की समस्याओं व कठिनाईयों को कम करने की  इस पहल को मुख्यमंत्री ने मुक्त कंठ से सराहा । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने  बताया कि अभियान अन्तर्गत मिली अधिकांश समस्याओं का समाधान कर दिया गया है । शेष  समस्याओं के निराकरण के लिए समयबध्द कार्यक्रम बनाकर विभागीय अधिकारियों की  जबाबदेही सुनिश्चित की गई है । जन समस्याओं के निराकरण की साप्ताहिक रूप से  समीक्षा भी जारी है । 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें