रविवार, 13 मई 2007

महिला अभ्यर्थियों से प्रशिक्षण हेतु आवेदन 15 मई तक आमंत्रित

महिला अभ्यर्थियों से प्रशिक्षण हेतु आवेदन 15 मई तक आमंत्रित

 

ग्वालियर 11 मई 2007

       शासकीय महिला पोलिटेकनिक महाविद्यालय ग्वालियर में उद्यमिता एवं प्रबंधन विकास केन्द्र द्वारा महिलाओं के लिए 16 मई से स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण शुरू हो रहा है । यह प्रशिक्षण ए.आई. सी.टी.ई. संस्था द्वारा प्रायोजित किया गया है।

       शासकीय महिला पॉलीटेकनिक के प्राचार्य डॉ. एम.आर. धाकड ने बताया कि  प्रशिक्षण के लिए 18 से 35 वर्ष के मध्य आयु की, 10 वीं पास महिलाओं के लिए तीन माह का सर्टीफिकेट कोर्स इन डाटा एन्ट्री आपरेटर एण्ड कम्प्यूटर एप्लीकेशन, छ: माह का सर्टीफिकेट कोर्स इन फेशन डिजायनिंग और दो माह के सर्टीफिकेट कोर्स इन ब्यूटीशियन ट्रेनिंग के लिए 8 वीं पास महिलाओं का चयन किया जायेगा । इच्छुक आवेदिका अपना पंजीयन 15 मई तक संस्था के ई.एम.डी. कार्यालय में जमा करा सकते हैं । प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 मई से प्रारंभ होगा । इस संबंध में अधिक जानकारी प्राचार्य एवं समन्वयक ई.एम.डी.शासकीय महिला पालिटेक्निक महाविद्यालय ग्वालियर से संपर्क किया जा सकता है ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: