कमिश्नर ने दो एस.डी.एम. और चार तहसीलदारों को जारी किये नोटिस
मामला दतिया जिले में समय पर जानकारी न देने का रूकेंगी वेतन वृध्दियां
ग्वालियर 5 मई 2007
ऐसी शासकीय भूमि, जो अवैध रूप से अशासकीय दर्ज हुई है, उन्हें चिन्हित कर पुन: शासकीय घोषित करने की कार्यवाही पूरे संभाग में की जा रही है । कमिश्नर डॉ. कोमल सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे इस अभियान में दतिया जिले से निर्धारित अवधि में जानकारी उपलब्ध न होने के कारण राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है ।
कमिश्नर ग्वालियर एवं चम्बल संभाग डॉ. कोमल सिंह ने जिन अधिकारियों को सूचना- पत्र जारी किये हैं, उनमें अनुविभागीय अधिकारी सेवड़ा श्री सुनील शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी भाण्डेर श्री केदार सिंह कुशवाह है । इन दोनों अनुविभागीय अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने उक्त अभियान में न तो रूचि ली और न ही अधीनस्थों पर उचित पर्यवेक्षण रखा, जिसके फलस्वरूप निर्धारित अवधि 30 अप्रैल 07 तक जानकारी प्रस्तुत नहीं हो सकी । कमिश्नर ने इनका यह कृत्य शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता तथा आचरण नियमों के तहत कदाचरण की श्रेणी में माना है ।
म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील ) नियम के अन्तर्गत सेवड़ा और भाण्डेर के अनुविभागीय अधिकारी की दो-दो वेतन वृध्दियां असंचयी प्रभाव से रोकने का कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया ।
इसी प्रकार तहसीलदार भाण्डेर आर.एस. बांकना, अतिरिक्त तहसीलदार सेवड़ा रमाशंकर श्रीवास्तव की चार-चार वेतन वृध्दियां और तहसीलदार सेवढ़ा जी.आर.शाक्य एवं नायब तहसीदार इंदरगढ अशोक अवस्थी की दो- दो वेतन वृध्दियां असंचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस दिया गया है । सभी राजस्व अधिकारी अपना उत्तर 15 दिवस में जिला कलेक्टर दतिया के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे । जबाब प्रस्तुत न करने पर एक तरफ कार्यवाही होगी ।
कमिश्नर डॉ. कोमल सिंह ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को सूचित किया है कि शासकीय भूमि संबंधी सभी कार्यवाहियां गंभीरता पूर्वक संपादित करायें। शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें