चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण के लिए दो दल गठित
ग्वालियर 11 मई 2007
मध्य प्रदेश उपचर्या तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) 1997 के अन्तर्गत निजी नर्सिंग होम्स, चिकित्सालय एवं अन्य क्लीनिकल इस्टेब्लिसमेंट के पंजीयन हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के अनुक्रम में संबंधित संस्थानों के निरीक्षण के लिए दो दल बनाये गये है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि दल क्र. एक में मेडीसिन विशेषज्ञ डा. एस.के. श्रीवास्तव एवं डा. अमित रघुवंशी और दल क्र. दो में डा. एस.के. सिंह भदकारिया एवं डा. के.एस. परिहार को शामिल किया गया है । संबंधित निरीक्षण दल कार्य सुविधा की दृष्टि से मध्य प्रदेश उपचर्या तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) 1997 (यथा संशोधित 20 फरवरी 2006 ), मध्य प्रदेश उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनायें रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन नियम 1997 (यथा संशोधित 17 जनवरी 2007 ) के अध्यधीन संबंधित संस्थाओं का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन नियत प्रपत्र में अपने मतांकन सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करेगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें