शहरी  क्षेत्रों में जन जागरूकता की मुहिम जारी 
ग्वालियर 23 मई 2007 
       सम्पूर्ण प्रदेश की भांति  ग्वालियर जिले के नगरीय क्षेत्रों में भी जल संरक्षण व संवर्ध्दन के लिए जन जागरूकता  की मुहिम जारी है । प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जलाभिषेक अभियान के तहत जिले  के शहरी अंचलों में जल सहेजने के लिए में कारगर संरचनाओं के निर्माण के साथ-साथ  खराब पड़े पेयजल स्त्रोतों को भी दुरूस्त किया जा रहा है । ग्वालियर नगर निगम  क्षेत्र में चेतना रथ के माध्यम से भी जन जागरण किया जा रहा है । 
जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने इस अभियान  से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अभियान में जन- प्रतिनिधियों की अधिक से  अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाये । साथ ही अशासकीय संगठनों तथा स्वयं सेवी  संस्थाओं को भी इस अभियान से जोड़ा जाये । 
गौरतलब है कि जल अभिषेक कार्यक्रम में नगरीय निकायों  के द्वारा जल संरचनाओं के संधारण और उन्नयन के संबंध में विशेष गतिविधियां संचालित  की जा रही हैं। इसके साथ ही भू-जल स्तर में निरंतर हो रही






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें