रविवार, 3 अगस्त 2008

आज के जनसमस्या निवारण शिविर में आये 1500 आवेदन

आज के जनसमस्या निवारण शिविर में आये 1500 आवेदन

ग्वालियर दिनांक 01 अगस्त 2008: उपायुक्त कार्यालय मुरार पर आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में आज 1310 नागरिकों द्वारा गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन किये गये तथा 190 नागरिकों द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंशनों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन के लिये आवेदन दिये।

       आयोजित शिविर में कचरे संबंधी 5 शिकायतें, सीवर चैम्बर के ढक्कन न होने संबंधी 2 शिकायतें और पानी की समस्या से संबंधित एक शिकायत का शिविर में ही निराकरण किया गया। उक्त आशय की जानकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा दी गई।

       उन्होनें बताया कि आज के शिविर में नागरिकों द्वारा वार्ड 27 में घासमण्डी में अवैध खुदाई, नया संतर में अवैध शौचालय, गरम सड़क पर शासकीय स्कूल पर पड़ोसी के भवन के गिरने की संभावनाओं की शिकायत दर्ज की गई। वार्ड 29 के नागरिकों द्वारा हुरावली तिराहा रोड़ पर लगे हाईमास्क को चालू कराने तथा पवनसुत कॉलोनी की जल समस्या के निराकरण की भी शिकायतें दर्ज कराई। वार्ड 27 के नागरिकों द्वारा सुलभ कॉम्पलेक्स पर बनाई गई समिति द्वारा अवैध वसूली बावत शिकायतें दर्ज कराई।

जनतंत्र संवाद समिति द्वारा अपनी मांग दर्ज करते हुये जैनमंदिर संतर गली में सीवर लाईन तथा सी.सी. कार्य कराये जाने की मांग की । इन सभी शिकायतों पर सात दिवस में निराकरण करने हेतु शिविर में उपस्थित उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव एवं सिटीमजिस्टे्रट के0एस0 सोलंकी द्वारा निर्देश दिये गये।

शिविर के दौरान ही प्राप्त शिकायतों पर सीवर सक्शन मशीन से क्षेत्र क्र. 6 की मेहरा कॉलोनी तथा घासमण्डी में तत्काल सीवर लाईन खुलवाई गई। बस स्टेण्ड मुरार के पेशाबघर, में सफाई तथा रामनगर सुलभ कॉम्पलेक्स में सफाई कराकर पानी की टंकी भरवाई गई तथा कम्पनी बाग तथा जैनसंतर हाईस्कूल के सामने पेशाबघरों में सफाई कराकर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।

शिविर के दौरान महेश नगर, शांतीबिहार, सरस्वती नगर में सीवर सफाई की शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका निराकरण तत्काल किया जाकर महेश नगर में निर्मित सेफ्टिक टैंक को खाली कराया गया। दर्पण कॉलोनी, ठाटीपुर कॉलोनी, बैंकर्स कॉलोनी एवं महलगांव क्षेत्र में   सी.डी.सी. के कर्मचारी न जाने की शिकायतों पर सीवर के दौरान लोडर भिजवाकर दर्पण कॉलोनी तथा ठाटीपुर कॉलोनी से कचरा उठवाया गया तथा बैंकर्स कॉलोनी एवं महलगांव में दलेल लगवाकर सफाई कराई गई।

आज के जनसमस्या निवारण शिविर में मुरार क्षेत्र के पार्षदगण नरेन्द्र सिंह, मधु शाक्य, विशाल सिंह गुर्जर, दीवान सिंह नरवरिया, ऋतु शेजवार, श्रीमती गंगादेवी पाल, श्रीमती हेमलता रामेश्वर भदौरिया दिन भर शिविर में उपस्थित रहकर अपने क्षेत्र के गरीब नागरिकों के गरीबी रेखा के आवेदन जमा कराने में व्यस्त रहे।

       अभी तक के ग्वालियर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा प्रति शुक्रवार लगाये जाने वाले शिविरों में आज 1500 नागरिकों द्वारा पहली बार शिविर का लाभ उठाकर विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये। शिविर में उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सिटी मजिस्टे्रट के.एस. सोलंकी, विभिन्न विभागों के मुरार से संबंधित अधिकारी, सहा0 आयुक्त श्याम कुमार खरे, क्षेत्राधिकारी भूषण पाठक, दर्शनलाल गुप्ता, अशोक मोरे आदि उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: