रविवार, 3 अगस्त 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 01 अगस्त 2008: निगमायुक्त के निर्देशन में मदाखलत दस्ते ने मानव अधिकार आयोग की मीटिंग स्थल सिटीसेन्टर रोड से अवैध रूप से लगे हाथ ठेले कपड़े के बैनर आदि हटवाये गये। इसके पश्चात पड़ाव, लक्ष्मणपुरा, तानसेन रोड, इन्टक कार्यालय हजीरा, किलागेट, सेवानगर, फूलबाग आदि क्षेत्रों से मुख्य मार्गों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये तथा गुलम्बरों से कपड़े के बैनर विद्युत पोलों से क्यिोक्स निकलवाये गये तथा हाथ ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।

       उपयंत्री क्षेत्र क्र. 14 के दूरभाष पर शिकायत अनुसार बाबू खां, निवासी- भाड़ों वाली गली द्वारा बिना स्वीकृति निर्माण कार्य स्थल पर जाकर बंद कराया गया। इसके पश्चात उपयंत्री क्षेत्र क्र. 11-12 प्रदीप वर्मा द्वारा की गई शिकायत पर पुराना हाईकोर्ट मैना वाली गली एवं चेतकपुरी पेट्रोलपम्प के बगल से स्वीकृति विपरीत निर्माण कार्य बंद कराया गया। शहर के मुख्य मार्गों से आवारा पशु कम्पू, लक्कड़खाना, जिन्सी नाला न. 1, 23 आदि क्षेत्रों पकड़वाये गये एवं झांसीं रोड खिड़क से 15 आवारा पशु गौशाला लालटिपारा भेजे गये।

       दिनांक 31.07.2008 को रात्रि 7.00 बजे चावड़ी बाजार में अवैध रूप से मांस, मछली विक्रेता खुले में व्यवसाय को बंद कराया गया तथा अवैध रूप से मांस-मछली विक्रय न करने के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष गुप्ता द्वारा न करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात चावड़ी बाजार निवासियों को शिकायत के आधार पर कनफैक्सनरी का सामान मुख्य मार्ग पर रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इनका सामान जप्त कर लाया गया ताकि मुख्य मार्ग पर सामान न रखने की शक्त हिदायत दी गई। चावड़ी बाजार की कार्यवाही में डॉ. सुभाष गुप्ता स्वास्थ्य अधिकारी की उपस्थित एवं निशानदेही में की गई। थाना प्रभारी जनकगंज दीपक भार्गव, पुलिस बल सहित उपस्थित रहे तथा कार्यवाही मदाखलत अधिकारी दिग्विजय सिंह के निर्देशन में की गई।

कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक अजय सक्सैना, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: