सांसद और विधायक निधि से 27 कार्य स्वीकृत
मुरैना 1 अगस्त 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने संसदीय और विधान सभा क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 27 निर्माण कार्यों के लिए 20 लाख 57 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।
सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर पोरसा जनपद के ग्राम परीक्षतपुरा, भदावली और पिपरई में सी.सी.खरंजा और नाली निर्माण के लिए 6 लाख मंजूर किये गये हैं । इन कार्यो के लिए गोकुल ग्राम अधो संरचना मद से 10 लाख 17 हजार रूपये की राशि पूर्व में जिला पंचायत द्वारा जारी की जा चुकी है । पोरसा जनपद के ग्राम कोंथर खुर्द और उसैथ में हैड पम्प खनन के लिए 1 लाख 15 हजार रूपये, अम्बाह के सिविल अस्पताल परिसर में रैन बसैरा निर्माण के लिए 1 लाख 87 हजार 400 रूपये, तथा जौरा के तालपुरा ,अम्बाह के बडफरा, चांदपुरा और बरवाई तथा पोरसा के रजौधा और श्यामपुर कलां में कुल 8 हैड पम्प खनन के लिए 4 लाख 31 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है ।
विधायक जौरा श्री उम्मेद सिंह बना की अनुशंसा पर कैलारस के रीझौनी में पत्थर खरंजा निर्माण के लिए एक लाख रूपये, पहाडगढ़ के सिकरौदा में चार हैंड पम्प खनन के लिए 2 लाख 08 हजार रूपये, धौधा में चचडा नाले पर कोजवे निर्माण के लिए 1 लाख 10 हजार 300 रूपये , कैलारस के वस्तौली में तीन हैंड पम्प खनन के लिए 1 लाख 49 हजार 700 रूपये, पहाडगढ़ के जौरा में दो हैड पम्प खनन के लिए 1 लाख 04 हजार रूपये, जौरा के मुद्रावजा और सकतपुर में हैड पंप खनन के लिए 1 लाख 02 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें