घरेलू गैस सिलेंडर एवं केरोसिन का उपयोग करने पर एक बस, दो ट्रेक्टर जप्त
ग्वालियर 31 जुलाई 08 । खाद्य विभाग के अधिकारियों ने वाहनों एवं होटलों की आकस्मिक जांच के दौरान एक स्कूल बस घरेलू गैस सिलेंडर से एवं 2 ट्रेक्टर केरोसिन से चलने पये जाने पर जप्त किये गये ।जबकि दो होटलों से घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते पाये जाने पर दो गैस सिलेंडर जप्त किये गये । जप्त सामग्री की कुल कीमत 2 लाख 54 हजार रूपये है ।
जिले में घरेलू एल.पी. जी. गैस सिलेंडरों एवं केरोसिन के दुरूपयोग को रोकने हेतु कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने वाहनों एवं होटलों का आकस्मिक निरीक्षण करने के खाद्य विभाग के अधिारियों का निर्देश दिये गए है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्कूलों का लगभग 250 वाहनों की आकस्मिक जांच की गई। जांच के दौरान ग्वालियर ग्लोरी स्कूल की एक वाहन कमांक डीएल5-सीए 4149 में घरेलू गैस सिलेंड लगा पाये जाने पर वाहन जप्त कर थाना प्रभारी झांसी रोड की अभिरक्षा में दे दिया गया । जन्त वाहन की कीमत लगभग एक लाख रूपये है । इसके अतिरिक्त गिरवई नाका पर 80 वाहनों की जांच के दौरान दो ट्रेक्टर क्रमांक एमपी33-4497 एवं सीआई-9-3738 केरोसिन से चलने पाये जाने पर जप्त कर गिरवई नाका थाना की अभिरक्षा में दिये गये । उक्त दोनों ट्रेक्टरों की कीमत 1 लाख 50 हजार रूपये है । इसी प्रकार खाद्य विभाग की टीम द्वारा होटलों की आकस्मिक जांच के दौरान अमृत होटल एवं प्रसादम होटलों से दो घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये गये । जप्त सिलेंडरों की कीमत 4 हजार रूपये है । जांच दल में सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री एस पी तिवारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन श्रीवास्तव,श्री अवधेश पांडे, श्री रसिल मोहने ाश्रीवास्तव एवं श्री पी के मिश्रा शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें