मंगलवार, 5 अगस्त 2008

वार्ड क्र. 22 में विकास कार्यों का लोकार्पण सम्पन्न

वार्ड क्र. 22 में विकास कार्यों का लोकार्पण सम्पन्न

ग्वालियर दिनांक 04 अगस्त 2008:       भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा दिनांक 03 अगस्त 2008 को रात्रि 8.00 बजे वार्ड क्र. 22 में नगर निगम द्वारा किये गये अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया । इस अवसर पर उनके द्वारा मयूर मार्केट क्षेत्र के व्यापारियों की सुविधा के लिये एक आधुनिक शौचालय बनाये जाने हेतु तीन लाख रू. विधायक निधि से दिये जाने की घोषणा की। उन्हाेंने कहा कि वार्ड 22 में जो कार्य असंभव थे वे श्रीमती हेमलता भदौरिया के प्रयासों से पूर्ण कराये गये। आज वार्ड 22 में सुरेशनगर, जीवाजीनगर, मयूर मार्केट, वनखण्डेश्वर नगर, पीएनटी कॉलोनी में अनेक महत्वपूर्ण कार्यों का लोकार्पण हुआ।

       कार्यक्रम की अध्यक्षता जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा द्वारा की गई। नागरिकों को संबोधित करते हुये अनूप मिश्रा द्वारा बताया गया कि ग्वालियर में शीघ्र ही जल समस्या के निदान बड़ी परियोजनायें प्रांरभ की जावेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर शीघ्र ही सर्वसुविधा सम्पन्न शहर बनने जा रहा है पिछले चार वर्षों में हमने जो योजनायें बनाई हैं वे योजनायें अब मूर्त रूप लेने लगी हैं। प्रोजेक्ट उदय के परिणाम आने के बाद शहर में 50 साल के लिये पानी का संकट समाप्त हो जायेगा । शहर में पीने के पानी के लिये 15 बड़ी टंकियां निर्मित किया जाना प्रस्तावित है इन टंकियों के बनने के बाद हम दूसरी मंजिल तक 60 वार्डों में बिना टिल्लू पम्प के पानी पहुंचा सकेंगे। इन टंकियों के निर्माण के लिये हमें केन्द्र सरकार की विफलता का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। केन्द्र सरकारी की विफलता के कारण्ा मंहगाई बढ़ी तथा सीमेण्ट और अन्य सामानों की दरें बढ़ने से इन टंकियों के बनने में विलंब हो रहा है उन्होंने कहा कि हमने कचरा प्रबंधन लागू किया। ग्वालियर शहर प्रदेश का पहला ऐसा शहर जहां कचरा प्रबंधन लागू हुआ। नगर निगम की लैण्डफिल साईट का कार्य भी एक सप्ताह में पूर्ण हो जावेगा तथा यहां कचरे से पृथककरण करके नई सामग्री बनना शुरू हो जावेगी।

       नगर निगमें सड़कों का जाल बिछाने का कार्य तेजी से प्रांरभ हो गया हैं। इस प्रकार आने वाले समय में ग्वालियर सुंदर शहर के रूप में विकसित होगा। कार्यक्रम को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, जी.डी.ए. के उपाध्यक्ष धीर सिंह तोमर, भाजपा के जिला महामंत्री देवेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती हेमलता भदौरिया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया।

       कार्यक्रम का संचालन उपेन्द्र वैश्य ने किया तथा आभार प्रदर्शन वार्ड 22 की पार्षद श्रीमती हेमलता रामेश्वर भदौरिया ने किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिक सुदर्शन सिंह जादौन, जवाहर सिंह जोतपुर वाले, अनिल गुप्ता, दीपक अग्रवाल, प्रमोद सिंह परमार, संजय जोशी, जी.एस. सेंगर, शम्भू सिंह चौहान, पंकज सेंगर, निर्मल गुप्ता, के.सी. जैन, शरद गौतम, केशव पाराशर, पप्पू कुशवाह, अनिल त्रिपाठी, महेन्द्र भदौरिया, देवपाल जादौन, विजय शर्मा, जवर सिंह, चन्द्रशेखर भदौरिया, हरिओम जिन्दल, विनोद शर्मा, मदन शर्मा, अशोक जादौन आदि उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: