मंगलवार, 5 अगस्त 2008

अब ग्वालियर के नागरिक भी लुटेंगें क्यिस्कों के माध्यम से, नगर का कोई भी नागरिक टच स्क्रीन पर अपने टैक्स की जानकारी प्राप्त कर सकेगा - महापौर

अब ग्वालियर के नागरिक भी लुटेंगें क्यिस्कों के माध्यम से, नगर का कोई भी नागरिक टच स्क्रीन पर अपने टैक्स की जानकारी प्राप्त कर सकेगा - महापौर

लूटपाट, शोषण, मनमर्जी व जबरदस्ती ठगी के अड्डे हैं एम.पी.ऑन लाइन के कियोस्क

 

ग्वालियर दिनांक 04 अगस्त 2008:       अब नागरिक अपनी सम्पत्तिकर, जन्म मृत्यु, जलकर, नामांतरण भवन अनुमति इत्यादि की जानकारी शहर में कभी भी टर्च स्क्रीन पर मात्र स्पर्श कर ले सकेगें । इसके लिये नगर निगम ग्वालियर द्वारा ए.जी.एल. टेक्नोलॉजी के सहयोग से शहर में महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर टच स्क्रीन स्थापित की जा रही है इस प्रकार की टच स्क्रीन का उदघाटन आज माननीय महापौर शेजवलकर द्वारा महाराजा बाड़ा मुख्यालय पर किया । इस अवसर पर उन्होने कहा की इस टच स्क्रीन पर मात्र मृत्क की मृत्यू दिनांक या जिवीत व्यक्ति की जन्म तिथि डालन पर उससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी शहर में रखी हुई किसी भी स्क्रीन पर कोई भी नागरिक कही भी देख सकता है । उन्होने बताया कि इस टच स्क्रीन पर कोई भी नागरिक अपने वार्ड क्र. आइडी क्र. मोहल्ला अंकित कर निगम अभिलेख में अपनी सम्पत्ति के क्षेत्रफल उपयोग का प्रकार टेक्स की स्थिति बकाया टेक्स जमा की स्थिति देख सकेंगा । अभी तक निगम के रिकोर्ड में 1.55 लाख सम्पत्तियों का विवरण दर्ज किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि निगम दर्ज लगभग 88 हजारा जल कनेक्शन के विवरण जमा और बकाया की स्थिति भी इस टच स्क्रीन पर देखी जा सकेगी । नामातंरण और भवन निर्माण अनुमति के लिऐ निगम में दायर प्रकरणों के निराकरण की स्थिति भी टच स्क्रीन पर देखी जा सकेगी ।

       उन्होने बताया कि निकट भविष्य में निगम के चारों उपनगरिय कार्यालयों पर सभी प्रकार के कर जैसे सम्पत्तिकर जल कर आदि कम्प्यूटर काउंटर पर जमाकरने की व्यवस्था की जा रही है । जिसके लिये तैयारियां अंतिम चरण में है । उक्त व्यवस्थाये डी.एफ.आई.डी के एम.पी.यू.एस.पी. कार्यक्रम के अंतर्गत की जा रही है ।

       एम.आई.सी के उपरांत नगर निगम शीघ्र ही एम.पी.ऑल लाईन से अनुबंध करने जा रहा है यहा मध्य प्रदेश शासन का एक साझा उपक्रम है । जिसका उददेश्य प्रदेश की जनता को ई-गवर्नेन्स प्रणाली का उपयोग कर लोगों को सुविधाये उपलब्ध कराना है। एम.पी ऑल लाईन के द्वारा प्रदेश के विभिन्न प्रदेशों में निजी व्यक्तियों द्वारा सायवर गुमटिया स्थापित की जावेगी। इन गुमटियों पर एम.पी. ऑनलाईन के वेब पोर्टल का उपयोग कर विभिन्न सुविधाये नाम मात्र के शुल्क पर प्राप्त की जा सकेगी । प्रारंभ में एम.पी. ऑनलाईन के सहयोग से जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, जलकर का भुगतान एवं सम्पत्तिकर का भुगतान करने की सुविधा प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। एम.पी. ऑनलाईन ए.जी.एल. टेक्नोलॉजीस लिमिटेड के साथ आवश्यक सॉफ्टवेयर एवं डाटा अरेजमेंट की तैयारी कर रहा है। यह सुविधा इस माह के अंत तक प्रांरभ हो जाने की संभावना है।   

 

कोई टिप्पणी नहीं: