विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 04 अगस्त 2008: निगमायुक्त के निर्देशन में मदाखलत दस्ते ने गोले का मंदिर, मेला रेसकोर्स रोड, सात न0 चौराहा, स्टेशन बजरिया, बस स्टेण्ड, यूनिवर्सिटी रोड आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया।
अपर आयुक्त सुरेश शर्मा के निर्देशानुसार श्रीराम पैलेस के अंदर बिना मंजूरी के नींव खोदने का कार्य किया जा रहा था उसे रूकवाया गया। श्री गंगा सिंह गुर्जर द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था। रामानुज नगर में दधीची द्वारा निर्माण कार्य को सिटीप्लानर के निर्देशानुसार रूकवाया गया।
चेतकपुरी, मांडरे की माता, माधवनगर, कम्पू बाड़ा, सराफा, दौलतगंज आदि क्षेत्रों से आवारा पशु 10 पकड़वाकर खिड़क झांसी रोड में दाखिल कराये गये। समस्त आम जनता को सूचित किया जाता है कि रोडो से आवारा मवेशी पकड़वाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा एवं वे अपने-अपने पशु रोड़ ना छोड़ा करें तथा बांध कर ही रखा करें। ज्योतिनगर द्वारिकाधीश के सामने विष्णु गुप्ता, ओ.एन. गुप्ता, दिवाकर इन्क्लेव पटेल नगर, राजेश खरे, नारायण माहौर, राजेश शर्मा शारदा बिहार सिटीसेन्टर में अवैध निर्माण कार्य को उपयंत्री प्रमोद चौहान की निशानदेही में रूकवाया गया।
काल्पीब्रिज मुंशीपुरी में शासकीय गली पर केदार सिंह, दिनेश सिंह द्वारा किया गया अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया। हरी गोयल निवासी- गंज मुरार द्वारा शासकीय भूमि पर दीवाल बनवा ली थी जिसे हटवाया गया। दर्पण कॉलोनी स्थित भवन क्रमांक 322, ट्रांसफार्मर के सामने अवैध दीवान निर्माण कर लिया था उसे हटाने के लिये शक्त हिदायत दी गई।
लश्कर क्षेत्र में सुशीला/रमेशबाबू, नक्काशा नम्बर 2 एवं श्यामबाबू तिवारी, बृजबिहार कॉलोनी द्वारा बिना स्वीकृति निर्माण कार्य स्थल पर जाकर रूकवाया गया। इसके पश्चात नई सड़क, गस्त का ताजिया, फालका बाजार, पुराना हाईकोर्ट, इन्दरगंज, अचलेश्वर रोड आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। इन स्थानों से 16 मवेशी पकड़कर झांसी रोड खिड़क से गऊशाला लाल टिपारा भिजवाई गई। चेतकपुरी, कटोराताल, मांडरे की माता, इन्दरगंज, दौलतगंज, सराफा बाजार, राममंदिर आदि क्षेत्रों से 10 आवारा मवेशी खिड़क झांसी रोड में बंद कराई गई।
हजीरा क्षेत्र में मुख्य मार्ग से हाथ ठेलों को हटवाया गया तथा चार शहर का नाका, हजीरा, तानसेन रोड, स्टेट बैंक चौराहा, लोको, पड़ाव, लक्ष्मणपुरा तक अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक अजय सक्सैना, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें