महापौर द्वारा बायोमेट्रिक्स मशीन का उद्धाटन किया
ग्वालियर दिनांक 04 अगस्त 2008% महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा कर्मचारियों में अनुशासन तथा अपने कार्य के प्रति जबाबदेही बढ़ाने के लिये महाराज बाड़े पर स्थित मुख्यालय पर बायोमेट्रिक्स मशीन का उद्धाटन किया । यह मशीन कर्मचारी के कार्यालय में आने एवं जाने के समय को रजिस्टर करेगी, इसमें प्रत्येक कर्मचारी के ''थम्ब इम्प्रेशन'' को ''स्केन'' कर एक ''कोड नम्बर'' दबाकर एवं अपना ''थम्ब'' (अंगूठा) मशीन के ''स्केनर'' के सामने रखकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा।
कर्मचारी के आने का सही समय कम्प्यूटर में दर्ज हो सकेगा। आगे चलकर कार्यालय से जाने का समय रजिस्टर किया जावेगा। साथ ही इस प्रकार का साफ्टवेयर बनाया जा रहा है जिसके आधार पर बायोमेट्रिक्स मशीन में प्राप्त डाटा सीधे वेतन संबंधी साफ्टवेयर से लिंक किया जावेगा ताकि इस मशीन में दर्ज उपस्थिति का वेतन निर्धारण में उपयोग किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें