कचरा अव्वस्थाओं पर स्वास्थ्य प्रभारी ने अधिकारियों की खिंचाई की
ग्वालियर दिनांक 04 अगस्त 2008% नगर निगम ग्वालियर की स्वास्थ्य और चिकित्सा समिति की बैठक आज नगर निगम में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रभारी राजेन्द्र जैन की अध्यक्षता में प्रांरभ हुई। बैठक में श्री जैन द्वारा अधिकारियों पर सी.टी. बजाकर कचरा उठाने हेतु पर्याप्त कर्मचारी न लगाये जाने पर रोष व्यक्त करते हुये शीघ्र अतिशीघ्र सम्पूर्ण शहर में सी.डी.सी. के कर्मचारी लगाये जाने तथा अनुबंध की शर्तों का पालन न करने की दशा में सीडीसी के ठेकेदार के विरूद्व जुर्माना आरोपित किये जाने के निर्देश दिये ।
उन्होंने बैठक में उपस्थित उपायुक्तों को निर्देशित किया कि वार्ड पर क्षेत्राधिकारियों के अण्डर में मशीनरी की कमी होने पर क्षेत्राधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में स्थाई अग्रिम प्रदान किये जाये ताकि वे कचरे इत्यादि के ढेरों को आवश्यकता होने पर किराये से मशीन लेकर उठवा सकें। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2, 3, 4 एवं 5 में गोबर की समस्या से निबटने के लिये उपायुक्त ग्वालियर को निर्देश दिये । समिति द्वारा निगमायुक्त को निर्देश दिये गये हैं कि सप्ताह में जे.सी.बी. मशीन रोटेशन आधार पर पूर्व में क्षेत्राधिकारियों को दी जाती है उस व्यवस्था को पुन: चालू किया जाये तथा कार्यशाला में खराब पड़ी तीनों जे.सी.बी. मशीन और 10 टे्रक्टर टॉली शीघ्र अतिशीघ्र मरम्मत कराकर आवश्यकतानुसार क्षेत्राधिकारियों को उपलब्ध कराई जाये तथा शौचालय की धुलाई हेतु क्षेत्रीय कार्यालयों पर पानी के टैंकर भेजने की व्यवस्था प्रतिदिन की जावे।
खुले कचरेठियों पर टिफिन जहां आज तक नहीं रखे गये हैं तत्काल रखवाये जायें तथा क्षेत्राधिकारियों की मांग अनुसार कन्टेनरों की व्यवस्था की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सीवर सफाई को सरल बनाने के लिये 3 सीवर सेक्शन मशीन उपायुक्त कार्यालयों को उपलब्ध कराई जावे, ताकि उपायुक्तों के निर्देशन में सीवर समस्या का निदान हो सके। उन्होंने पी.एच.ई. प्रोजेक्ट के खुले पड़े चैम्बर तथा बंद पड़ी सीवर लाईनों को तत्काल बंद कराने के भी निर्देश दिये ।
नाला सफाई में कार्यरत ठेकेदार द्वारा शिल्ट समय पर उठाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिये। समिति द्वारा आगामी माह में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी इत्यादि त्यौहारों पर सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये आगामी 89 दिनों के लिये प्रत्येक वार्ड पर पांच-पांच कर्मचारी कलेक्टर दर पर रखे जाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में आयुक्त, अपर आयुक्त, उपायुक्त तथा कचरा प्रंबधन से संबंधित अधिकारी भी उपस्थित हों।
बैठक में स्वास्थ्य समिति के सदस्य रामेश्वर विजपुरिया, महेश गौतम, दीवान सिंह नरवरिया, श्रीमती मधु भारद्वाज के अतिरिक्त कचरा प्रबंधन अधिकारी अतिबल सिंह यादव, उपायुक्त द्वय सुरेन्द्र सिंह भदौरिया एवं उपायुक्त प्रदीप श्रीवास्तव तथा विभिन्न क्षेत्राधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें