सहायक आयुक्त द्वारा वार्ड क्र. 25 का निरीक्षण किया गया
ग्वालियर दिनांक 21 अगस्त 2008: सहायक आयुक्त श्याम कुमार खरे वार्ड क्र. 25 के पार्षद हरिओम यादव के साथ वार्ड क्र. 25 अंतर्गत आदर्श नगर, लोहीपुरा, हरिजन बस्ती, महाराजपुरा गांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नागरिकों द्वारा आदर्श नगर में सड़क व्यवस्था न होने तथा हरिजन बस्ती में नालियां न होने के कारण भारी मात्रा में कीचड़ उपस्थित होने की शिकायत की गई। पार्षद महोदय की अनुशंसा पर उक्त क्षेत्रों में डब्ल्यू.बी.एम. रोड डलाकर नाली रोड मरम्मत हेतु एस्टीमेट बनाये जाने के निर्देश सहायकयंत्री श्री कांटे को दिये गये। पार्षद श्री यादव द्वारा आदर्श नगर क्षेत्र में पानी की समस्या के स्थाई निराकरण के लिये लाईन डलवाने का अनुरोध किया गया है । भ्रमण्ा के दौरान पार्षद श्री यादव द्वारा महाराजपुरा गांव में सी.सी. रोड बनवाने, नालियां बनवाने की एस्टीमेट तैयार करने का सुझाव दिया गया तथा महाराजपुरा स्कूल के सामने पानी के निकास को समाप्त करने के लिये एक नाला निर्माण्ा बनाये जाने हेतु भी निर्देश दिये गये हैं ।
स्थानीय पार्षद हरिओम यादव महाराजपुरा स्कूल में पानी की समस्या के तात्कालिक निराकरण के लिये स्वयं के व्यय से 2600 लीटर की एक पानी की टंकी स्कूल को प्रदान की। भ्रमण व निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी किशोर चौहान, सहायकयंत्री कांटे तथा पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह गुर्जर भी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें