वनराज्य मंत्री श्री कुशवाह लगभग 26 लाख की लागत के 12 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे आज
ग्वालियर 19 अगस्त 08। वन, राजस्व, धार्मिक न्यास और धर्मस्व तथा पुर्नवास राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह20 अगस्त 2008 को लश्कर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 25 लाख 85 हजार से अधिक की लागत के 12 निर्माण एवं विकासकार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों में भाग लेंगें। श्री कुशवाह 20 अगस्त को दोपहर 2 बजे वार्ड क्रमांक 60 में वकील कालोनी लश्कर में विद्युतीकरण कार्य, का 2.15 बजे न्यू वकील कालोनी में विद्युतीकरण कार्य, दोपहर 2.30 बजे वार्ड क्रमांक 54 में ओमप्रकाश शर्मा वाली गली वंशी का पुरा गुढ़ी गुढ़ा का नाका पर सीवर कार्य एवं सी सी कार्य का, दोपहर 2.45 बजे पायगा रोड़ बालाजी पुरम गुढ़ी में सीवर कार्य का भूमि पूजन करेंगें। दोपहर 2.50 बजे से 3.25 बजे तक वार्ड क्रमांक 54 में सी सी रोड़ का भूमिपूजन कर, सभा को संबोधित करेंगें। 3.30 बजे न्यू पायगा गुढ़ी सामुदायिक भवन के पास, 3.45 बजे न्यू जनक पुरी गोमती की फड़ी वार्ड में विद्युतीकरण कार्यों का भूमिपूजन करेगें। दोपहर 4 बजे वार्ड क्रमांक 56 में पान पत्ते की गोठ में 4.15 बजे माहाडिक की गोठ मे सामुदायिक भवनों के भूमिपूजन के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 4.30 बजे वार्ड क्रमांक 52 में सैलार की गोठ में सी सी रोड़ के निर्माण कार्य का, 5 बजे वार्ड क्रमांक 45 लश्कर मे जागृति नगर में विद्युती करण के कार्यों का भूमिपूजन कर अपरान्ह 5.30 बजे वार्ड क्रमांक 49 में वंजाराशाहनाला में विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें