बुधवार, 20 अगस्त 2008

प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी ने की पुस्तकालय एवं संस्कृति केद्रो की समीक्षा

प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी ने की पुस्तकालय एवं संस्कृति केद्रो की समीक्षा

 

ग्वालियर 19 अगस्त 08जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी एवं सचिव जिला साक्षरता समिति श्री ए.के. सिंह चौहान ने कल मुरार विकास खंड में सतत शिक्षा परियोजना के तहत संचालित पुस्तकालय एवं संस्कृति केन्द्रों खुरेरी खेरिया, मोदी, बिजौली,सोनी, जनारपुरा एव मोहन पुर की सघन समीक्षा की गई ।

       प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी ने समीक्षा के दौरान ग्राम प्रभारियों को निर्देश दिए कि शाला उपस्थिति पंजी पर प्रेरको के हस्ताक्षर आवश्यक रूप से कराये जावें इसके उपरांत ही मानदेय आहरित करे ।

       समीक्षा के दौरान ग्रामीण पुस्तकालय एवं संस्कृति केन्द्र ग्राम सोनी के प्रेरक सुरेन्द्र सिंह राणा द्वारा गत चार दिवसों से उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नहीं किये जाने पर ग्राम प्रभारी शिक्षक का मौके पर ही मानदेय आहरित न करने और स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी ने समीक्षा के दौरान जनारपुरा खेरिया, मोदी एवं मोहनपुर के ग्रामीण पुस्तकालय एवं संस्कृति केन्द्रों के प्रेरकों के द्वारा अलग से पंजी बनाकर हस्ताक्षर किये जा रहे थे । जिसे अनुचित मानते हुए ग्रामप्रभारियों को निर्देश दिए कि वह शाला उपस्थिति पंजी पर ही प्रेरकों के हस्ताक्षर कराये जाये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: