बुधवार, 20 अगस्त 2008

प्रायवेट बिल्डिगों पर लगे होर्डिंगों के लिये कर देने हेतु व्यवसायी सहमत

प्रायवेट बिल्डिगों पर लगे होर्डिंगों के लिये कर देने हेतु व्यवसायी सहमत

ग्वालियर दिनांक 19 अगस्त 2008:    निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा तथा शहर के होर्डिंग व्यवसायियों के बीच आज निगम द्वारा नई विज्ञापन नीति के क्रियान्वयन में उत्पन्न शंकाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। चर्चा में शहर के होर्डिंग व्यवसायी अजय एडवरटाइजर, नीलकमल एडवरटाइजर सहित कई व्यवसायी उपस्थित थे।

       बैठक में शहर के होर्डिंग व्यवसाय हेतु जारी किये गये टेण्डर की जानकारी निगमायुक्त द्वारा व्यवसाईयों को दी गई । विज्ञापन के लिये बनाये गये उपविधियों में होर्डिंग व्यवसायियों को जो गलतफहमी थी उसका निराकरण्ा भी बैठक में किया गया । बैठक के दौरान होर्डिंग व्यवसायी तथा निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के बीच यह सहमति बनी कि सभी होर्डिंग व्यवसायी जिनके होर्डिग प्रायवेट बिल्डिंगों पर लगे हैं वे माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पालन में नगर निगम को टैक्स जमा करेंगे। होर्डिग व्यवसायी 01 मार्च 2007 से पहले लगे होर्डिगों पर परिषद द्वारा निर्धारित दर पर कर जमा करने को सहमत हो गये हैं।

       होर्डिग व्यवसायियों द्वारा निगमायुक्त को आश्वासन दिलाया गया कि निगम तथा म0प्र0 शासन द्वारा बनाई गई विज्ञापन नीति के अनुसार ही नगर में विज्ञापन व्यवसाय करेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: