रविवार, 3 अगस्त 2008

सर्पदंश से पीड़ित परिवार को 50 हजार रूपये की सहायता

सर्पदंश से पीड़ित परिवार को 50 हजार रूपये की सहायता

ग्वालियर 01 अगस्त 08 । सर्पदंश से मृत बंटी आदिवासी के परिवार को जिला प्रशासन ने  50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है । जिले की डबरा तहसील के ग्राम छीमक  निवासी बंटी पुत्र लखन आदिवासी की सर्प काटने से मृत्यु हो गई थी । डबरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने पीड़ित परिवार को सहायता मुहैया कराने के लिए जिला कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था ।उक्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र में वर्णित प्रावधानों के तहत पीड़ित परिवार को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की अनुशंसा की है ।ज्ञातव्य रहे राज्य शासन ने राजस्व पुस्तक में प्राकृतिक आपदाओं एवं सूखा राहत की तरह सर्पदंश से पीड़ित परिवारों को सहायता मुहैया कराने के लिए भी प्रावधान किया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: