अगस्त माह के लिए नसबंदी शिविरों का केलेण्डर निर्धारित
ग्वालियर 01 अगस्त 08। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत अगस्त माह के दौरान जिले में आयोजित होने वाले एल.टी.टी. व एन.एस.व्ही. टी. (नसबंदी) शिविरों का केलेण्डर निर्धारित कर दिया गया है । ज्ञातव्य हो जिले में नसबंदी शिविरों के लिए फिक्स डे व्यवस्था निर्धारित की गई है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि माह के प्रथम शनिवार 2 अगस्त,तृतीय शनिवार 16 अगस्त एवं पंचम शनिवार 30 अगस्त को जिला चिकित्सालय मुरार, सिविल हॉस्पिटल ग्वालियर एवं सिविल डिस्पेंसरी जनकगंज में महिला नसबंदी शिविर लगेंगे । इसी प्रकार द्वितीय शनिवार 9 अगस्त व चतुर्थ शनिवार 23 अगस्त को जिला चिकित्सालय मुरार, सिविल हास्पीटल ग्वालियर, प्रसूति गृह लक्ष्मीगंज व माधौगंज में नसबंदी शिविर आयोजित होंगे । माह के प्रथम बुधवार 6 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आंतरी , बरई, व हस्तिनापुर, द्वितीय बुधवार 13 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा व भितरवार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घाटीगाँव व उटीला में नसबंदी शिविर लगेंगे ।तृतीय बुधवार 20 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा, भितरवार व मोहना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पारसेन तथा चतुर्थ बुधवार 27 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलौआ चीनोर, कुलैथ व हस्तिनापुर में एल.टी.टी. केम्प लगेंगे ।
अगस्त माह के प्रत्येक बुधवार को जिला चिकित्सालय मुरार में पुरूष नसबंदी शिविर लगेंगे । इनके अलावा द्वितीय बुधवार को डबरा व भितरवार में भी पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जायेगा । जिसमें डा0 एस.आर. शर्मा व डा0 एस.एम. त्रिपाठी आपरेशन करेगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें