रविवार, 3 अगस्त 2008

अगस्त माह के लिए नसबंदी शिविरों का केलेण्डर निर्धारित

अगस्त माह के लिए नसबंदी शिविरों का केलेण्डर निर्धारित

ग्वालियर 01 अगस्त 08। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत अगस्त माह के दौरान जिले में आयोजित होने वाले एल.टी.टी.  व एन.एस.व्ही. टी. (नसबंदी) शिविरों का केलेण्डर निर्धारित कर दिया गया है । ज्ञातव्य हो जिले में नसबंदी शिविरों के लिए फिक्स डे व्यवस्था निर्धारित की गई है ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि माह के प्रथम शनिवार 2 अगस्त,तृतीय शनिवार 16 अगस्त एवं पंचम शनिवार 30 अगस्त  को जिला चिकित्सालय मुरार, सिविल हॉस्पिटल ग्वालियर एवं सिविल डिस्पेंसरी जनकगंज में महिला नसबंदी शिविर लगेंगे । इसी प्रकार द्वितीय शनिवार 9 अगस्त व चतुर्थ शनिवार 23 अगस्त को जिला चिकित्सालय मुरार, सिविल हास्पीटल ग्वालियर, प्रसूति गृह लक्ष्मीगंज व माधौगंज में नसबंदी शिविर आयोजित होंगे । माह के प्रथम बुधवार 6 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आंतरी , बरई, व हस्तिनापुर, द्वितीय बुधवार 13 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा व भितरवार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घाटीगाँव व उटीला में नसबंदी शिविर लगेंगे ।तृतीय बुधवार 20 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा, भितरवार व मोहना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पारसेन तथा चतुर्थ बुधवार 27 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलौआ चीनोर, कुलैथ व हस्तिनापुर में एल.टी.टी. केम्प लगेंगे ।

       अगस्त माह के प्रत्येक बुधवार को जिला चिकित्सालय मुरार में पुरूष नसबंदी शिविर लगेंगे । इनके अलावा द्वितीय बुधवार को डबरा व भितरवार में भी पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जायेगा । जिसमें डा0 एस.आर. शर्मा व डा0 एस.एम. त्रिपाठी आपरेशन करेगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: