रविवार, 3 अगस्त 2008

साढ़े ग्यारह हजार लाख रूपये से अधिक की होगी अगले वित्तीय वर्ष की जिला योजना

साढ़े ग्यारह हजार लाख रूपये से अधिक की होगी  अगले वित्तीय वर्ष की जिला योजना

कार्यकारी दलों को 20 अगस्त तक योजना प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

ग्वालियर 01 अगस्त 08 । राज्य योजना आयोग द्वारा अगले वित्तीय वर्ष 2009-10 के लिए ग्वालियर जिले की जिला योजना की सीमा 11हजार 505 लाख रूपये निर्धारित की है । जिसमें सामान्य योजना में सात हजार 580 लाख रूपये, आदिवासी उपयोजना के अन्तर्गत 830 लाख तथा अनुसूचित जाति विशेषांश योजना के अन्तर्गत तीन हजार 95 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा जिला योजना तैयार करने के लिए चार कार्यकारी दल गठित किये हैं । उन्होनें दल प्रभारियों को समस्त प्रपत्र व संक्षिप्त आलेख तैयार करा कर 20 अगस्त 2008 तक संयुक्त संचालक योजना एवं सांख्यिकी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ।

उल्लेखनीय है कि राज्य योजना आयोग द्वारा जिला योजना के लिए 211 स्कीम अनुमोदित की गई है ।  राज्य योजना आयोग द्वारा आगामी सितम्बर माह में हरेक जिले की जिला योजना को अंतिम रूप देने के लिए भोपाल में बैठकें रखी गयी हैं ।

       जिला कलेक्टर द्वारा जिला योजना तैयार करने के लिए गठित चार कार्यकारी दलों में संबंधित विभागों के अधिकारियों व विषय विशेषज्ञों को शामिल किया गया है । कृषि तथा संबंध्द सेवाओं से संबंधित योजना तैयार करने के लिए गठित दल के सचिव की जिम्मेदारी उप संचालक कृषि को सौंपी है । इसी तरह ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण आवास कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी,  लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा उद्योग एवं परिवहन से संबंधित जिला योजना तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक एक के कार्यपालन यंत्री को सचिव नियुक्त किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: