मंगलवार, 19 अगस्त 2008

62 दूधियों का लायसेंस शुल्क जमा कराया गया - 30 अगस्त को लायसेंस हेतु कैम्प आयोजित होगा

62 दूधियों का लायसेंस शुल्क जमा कराया गया - 30 अगस्त को लायसेंस हेतु कैम्प आयोजित होगा

 

ग्वालियर दिनांक 18.08.2008-  स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि आज दही मण्डी दौलतगंज में स्थित सभी डेयरी संचालकों के प्रारूप आवेदन फार्म-अ वितरित किये गये। साथ ही दूध लेकर आने वाले दूधियों को लायसेंस फीस जमा करने एवं लायसेंस लेने हेतु सुझाव दिये गये। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया है कि दुग्ध संघ द्वारा दिनांक 30 अगस्त 2008 को अग्रसेन पार्क दौलतगंज में शिविर आयोजित किया जावेगा जिसमें डेयरी संचालकों के साथ-साथ उनके यहां आने वाले दूधियों के लायसेंस शुल्क की रसीदें भी काटी जावेंगी। अभी तक 62 दूधियों के लायसेंस शुल्क की रसीदें काटी जा चुकी हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: