मुख्यमंत्री द्वारा 95 करोड़ की कनेरा उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास
चम्बल अंचल का बिजली संकट दूर करने के प्रयास किये जायेगें
ग्वालियर 18 अगस्त 08। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भिण्ड जिले के फूप में 95 करोड़ रूपये की लागत से कनेरा उद्वहन सिंचाई परियोजना की आधारशिला रखी और कहा कि चम्बल अंचल के बिजली संकट को दूर करने के प्रयास किये जायेगें। इसके लिये सर्वे कराकर विद्युत उत्पादन की योजना तैयार कराई जायेगी और सिंचाई के लिए चम्बल नदी की एक-एक बूंद पानी का उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग की अनुमति प्राप्त होने पर अटेर पुल का निर्माण प्रारंभ कर दिया जायेगा। उन्होंने फूप में हाईस्कूल और टप्पा तहसील प्रारंभ करने की घोषणा भी की । उन्होंने पांच बालिकाओं के अभिभावकों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत राष्ट्रीय बचत पत्र तथा म प्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए दो युवको को प्रोत्साहन राशि की चैक प्रदत्त किये। उन्होंने 27 लाख 50 हजार रूपये की लागत के ग्राम तोरका पुरा के मंगल भवन का भूमि पूजन किया।
समारोह की अध्यक्षता मंत्री श्री अनूप मिश्रा, सांसद डॉ रामलखन सिंह, विधायक, सर्वश्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, लालसिंह आर्य, और सत्यदेव कटारे, एमपी एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, म.प्र. राज्य खनिज निगम के अध्यक्ष श्री कोकसिंह नरवरिया , राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अवधेश सिंह कुशवाह, तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिंचाई सुविधाओं का तीव्र गति से विस्तार सरकार की प्राथमिकता हैं। वर्षों से अघूरी पड़ी सिंचाई योजनाओं को शुरू कराने के प्रयास किये गये हैं। और साढ़े चार वर्ष की अवधि में लगभग 1100 लघु सिंचाई योजनाओ की स्वीकृति दी गई हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत उपलब्धता बनाने और विद्युत प्रदाय की गुणवत्ता में सुधार के लिए भी विशेष प्रयास किये गये हैं। सरकार ने कुल 3147 मेगावाट नई उत्पादन क्षमता स्थापित की गई है, जब कि पूर्व के लगभग पचास वर्षों में मात्र 2991 मेगावाट क्षमता स्थापित की गई थी। सड़कों के सुधार और निर्माण पर सरकार ने व्यापक कार्य किये हैं और लगभग 40 हजार किलो मीटर का निर्माण कराया है।
श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए घाटे की खेती को फायदे का धंधा बनाने का संकल्प लिया है इसके लिए कृषि लागत में कमी की गई है और फसल हानि की स्थिति में मिलने वाली राहत में वृध्दि की गई हैं। प्राकृतिक विपदाओं से पीड़ित किसानों को 344 करोड़ रूपये की राहत वितरित की गई हैं। उन्होंने कहा कि मंहगाई की मार झेल रहे गरीबों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के माध्यम से सस्ती दर पर गेहूं और चावल उपलब्ध कराया जाकर राहत दी गई हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए नौकरी के द्वारा खोल दिये गये है और इस वर्ष एक लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया हैं।
अपनी अध्यक्षीय उद्वोधन में श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में समग्र विकास हुआ है। मुख्यमंत्री स्वयं किसान है, इसलिए गांव का विकास और किसान की प्रगति, सरकार के हर जनहित कारी निर्णय में परिलक्षित हैं। उन्होंने कहा कि साढ़े चार सौ करोड़ रूपये की लागत से चंबंल नहर प्रणाली के जीर्णोध्दार कार्य भी शुरू कराये गये हैं। नहरों के सुद्रढ़ीकरण के पश्चात भिण्ड जिले के आखिरी छोर तक के गांव को भी अब सिंचाई हेतु पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि बहु प्रतीक्षित कनेरा उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास यहां के जनप्रतिनिधियों के प्रयास और मुख्यमंत्री की दृण इच्छा शक्ति का परिणाम हैं।
जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि सरकार ने प्रदेश मे पिछले साढ़े चार साल में 13 लाख हेक्टर नई सिंचाई क्षमता का सृजन किया हैं, जबकि पिछले पचास वर्षों में मात्र 21 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता निर्मित थी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने पर क्षेत्र के किसानों के जीवन खुशहाल होंगे।
सांसद डॉ रामलखन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में चहुमुखी विकास हुआ हैं। बिजली और सिंचाई पानी की व्यवस्था के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के निर्माण में प्रदेश पहले नम्बर पर हैं।
विधायक श्री सत्यदेव कटारे ने क्षेत्र की जनता के वर्षों के सपने को साकार करने के लिए इस परियोजना हेतु पैसा देने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया और मडीखेड़ा बांध के माध्यम से क्षेत्र को बिजली देने के प्रयास के लिए आभार माना। उन्होंने चम्बल अंचल में भूमि के कटाव, सिंचित रकवे की कमी और विद्युत उत्पादन प्लांट की स्थापना की और मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होने स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
अंत मे सभी की उपस्थिति के प्रति भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह कुशवाह ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय सहित विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने देखा और सराहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें