मंगलवार, 19 अगस्त 2008

प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं में क्रांतिकारी विस्तार-श्री चौहान

प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं में क्रांतिकारी विस्तार-श्री चौहान

मुख्यमंत्री ने अपर ककेटो बांध परियोजना की आधारशिला रखी

ग्वालियर 18 अगस्त 08 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों की समृध्दि के लिये सिंचाई सुविधाओं का पर्याप्त इंतजाम जरूरी है । प्रदेश सरकार ने पूरी शिद्दत के साथ इस पर ध्यान दिया है और प्रदेशभर में सिंचाई योजनाओं का जाल बिछाया है । मुख्यमंत्री आज ग्वालियर जिले के मोहना में 183 करोड़ रूपये से अधिक लागत की अपर ककेटो बांध परियोजना के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे । मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर इस परियोजना की आधारशिला रखी । समारोह की अध्यक्षता पूर्वमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की । इस अवसर पर जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा, साडा अध्यक्ष श्री जय सिंह कुशवाह, विधायकगण सर्वश्री बृजेन्द्र तिवारी व ध्यानेन्द्र सिंह, बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री बज्जर सिंह गुर्जर, जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के सूर्यवंशी, अधीक्षण यंत्री जलसंसाधन श्री आर एस रघुवंशी तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे ।

       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपर ककेटो बांध परियोजना से न केवल ग्वालियर व श्योपुर जिले के हजारों किसानों की जिंदगी बदलेगी अपितु ग्वालियर नगर की पेयजल आपूर्ति में भी यह परियोजना महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगन और संकल्प भाव के साथ किसानों के उत्थान के लिये काम कर रही है । सरकार खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिये दृढ़ संकल्पित हैं। इस दिशा में कृषि ऋण की ब्याज दरों को 14 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है और आगे आने वाले समय में कृषि ऋण की ब्याज दर को 3 प्रतिशत तक किया जायेगा ।

       श्री चौहान ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों के नुकसान के ऐवज में पर्याप्त अनुदान मिल सके, इसके लिये आरबीसी के नियमों में क्रांतिकारी बदलाव किया है । अब यदि फसलों को कीट व्याधियों व जानवरों से क्षति पहुंचती है तो इसे प्राकृतिक आपदा मानकर राहत दी जाती है । प्रदेश सरकार ने जहां सिंचाई सुविधाओं में विस्तार के लिये बड़े-बड़े बांधों का निर्माण किया है वहीं कुओं के लिये सरकार अनुदान दे रही है । किसानों को मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से प्रदेश सरकार  बिजली प्रदान कर रही है । साथ ही किसानों की फसलों के वाजिब दाम दिलाने की पहल भी सरकार ने की है । इस वर्ष 100 रूपये प्रति क्विंटल बोनस प्रदान कर सरकार ने ग्यारह सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी कराई है ।

       मुख्यमंत्री ने कहा कि खेतिहर मजदूरों के लिये सरकार ने मजदूर सुरक्षा योजना शुरू की है वहीं निर्माण श्रमिकों के लिये कर्मकार मंडल के माध्यम से तमाम कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियां अब बोझ नहीं रही है । सरकार ने बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई यहां तक विवाह का जिम्मा अपने ऊपर लिया है ।

       श्री चौहान ने इस अवसर लाडली लक्ष्मी योजना, नि:शुल्क गणवेश, पाठय पुस्तक व साइकिल वितरण व गांव की बेटी योजना का उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पूरी शिद्दत के साथ ध्यान दिया है । दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना, जननी सुरक्षा व राज्य बीमारी सहायता योजना सरकार ने संचालित की है । श्री चौहान ने कहा कि हमारा संकल्प है कि गरीब तबके के मरीजों को भी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिये किसी का मोहताज नही रहना पड़े । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान का कोष बढ़ाकर 10 करोड़ रूपये किया गया है और इस कोष से भी गरीब परिवारों के इलाज के लिये सहायता मुहैया कराई जाती है ।

       मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जहां औद्योगिकीकरण से रोजगार के अवसर पैदा किये हैं वहीं सरकारी नौकरियों पर लगी रोक भी हटाई है । उन्होंने इन्वेस्टर्स मीट की श्रृंखला व मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हुई विभिन्न पंचायतों का उल्लेख करते हुये कहा कि हम जनता जनार्दन के सहयोग से प्रदेश की तस्वीर व तकदीर बदलेंगे और प्रदेश को हिन्दुस्तान का अव्वल प्रदेश बनायेंगे ।

       जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि किसान का जीवन खेत और खेत का जीवन पानी होता है । प्रदेश सरकार ने इसे भली भांति समझा है और प्रदेश की सिंचाई सुविधाओं में उल्लेखनीय इजाफा किया है । अपर ककेटो बांध परियोजना भी इसी कड़ी में मंजूर की गई है। श्री मिश्रा ने इस परियोजना की मंजूरी के लिये मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि अपर ककेटो बांध परियोजना से ग्वालियर नगर की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा । इस दिशा में प्रदेश सरकार ने 260 करोड़ रूपये की लागत से तिघरा बांध तक पाइप लाइन बिछाने की महत्वाकांक्षी परियोजना भी मंजूर की है । जलसंसाधन मंत्री ने अपर ककेटो बांध परियोजना से प्रभावित होने वाले गांव के लोगों को भी आश्वस्त किया कि सरकार उनके हितों का पूरा ध्यान रखेगी । उन्होंने बताया कि गांवों को प्रभावित होने से बचाने के लिये योजना का पुनरीक्षण किया जा रहा है ।

सिंचाई के साथ ग्वालियर नगर की पेयजल समस्या का होगा स्थाई निदान

       अपर ककेटो मध्यम बांध परियोजना प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस परियोजना के पूर्ण होने पर चंबल संभाग के श्योपुर जिले में 600 हेक्टर क्षेत्र में और ग्वालियर जिले के तिघरा कमांड क्षेत्र में 2 हजार 823 हेक्टर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा का इजाफा होगा । साथ ही ग्वालियर नगर के लिये 1.075 टीएमसी पानी पेयजल हेतु उपलब्ध हो सकेगा । गौरतलब है कि अपर ककेटो बांध परियोजना पूर्व में निर्मित ककेटो काम्पलेक्स का एक हिस्सा है । इस काम्पलेक्स में पार्वती नदी पर निर्मित ककेटो बांध, महुअर नदी पर पेहसारी बांध, सांक नदी पर पिकअप वियर, तिघरा बांध योजना एवं नून नदी पर हिम्मतगढ़ योजना शामिल है । अपर ककेटो बांध निर्माण के पश्चात सम्पूर्ण ककेटो काम्पलेक्स के पानी से तिघरा बांध योजना के 3 हजार 223 हेक्टर, पेहसारी के 810 हेक्टर एवं हिम्मतगढ़ योजना के 5 हजार हेक्टर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा । ज्ञातव्य रहे अपर ककेटो बांध ग्वालियर जिले के मोहना से 22 किलोमीर की दूरी पर ग्राम कैथा(तहसील पोहरी जिला शिवपुरी) एवं ग्राम फरारा (तहसील विजयपुर जिला श्योपुर) के मध्य पार्वती नदी पर प्रस्तावित है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: