मंगलवार, 19 अगस्त 2008

वन राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने अनाथ बच्चों के बीच मे मनाया रक्षा बंधन

वन राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने अनाथ बच्चों के बीच मे मनाया रक्षा बंधन

ग्वालियर 16 अगस्त 08। प्रदेश के वन एवं राजस्व राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने माधव वाल एंव नारी निकेतन और राजकीय महिला अनुरक्षण ग्रहों में पहुंचकर अनाथ बालक, बालिकाओं एवं युवतिंयों के बीच रक्षा बंधंन का पर्व मनाया। तथा उन्हैं उपहार भेंट किये।

 वन एवं राजस्व राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने आज माधव वाल एवं नारी निकेतन और राजकीय महिला अनुरक्षण गृह ग्वालियर मे पहुचकर भाई -बहिन के पावन रिस्तों का पर्व रक्षा बंधंन मनाया। अनुरक्षण गृह की मूक-बधिर युवती कु. सरिता  एवं कु. गीता के साथ संस्था की अनेकों वालिकाओं एवं युवतियों ने कुशवाह की कलाई पर रक्षा सूत्र  बांधकर टीका किया। इस मौके पर श्री कुशवाह ने फल, मिष्ठान , सहित उपहार भी भेट किये।

      वनराज्य मंत्री ने इस मौके पर संस्थाओं में रहने वाले छात्र-छात्राओं एवं युवतियों से चर्चा करते हुए उनकी पढ़ाई-लिखाई तथा संस्थाओं से मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। श्री कुशवाह ने रक्षाबंधंन पर्व पर राजकीय महिला अनुरक्षण गृह की युवतियों एवं अन्य लोगों के साथ भोजन भी किया।

       श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि इन बच्चों के बीच पहुचकर उनके दुख सुख में सहभागी बनने पर एक आत्म सुख की अनुभूति होती हैं। उन्होंने इन बच्चों से कहा कि वे अपने आपको उपेक्षित तथा वेसहारा न समझें। राज्य सरकार सदैव  उनके साथ है। इस अवसर पर डॉ. रेखा शेठे सहित संस्थाओं के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: