मंगलवार, 19 अगस्त 2008

ग्वालियर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं का शिवपुरी लिंकरोड पर हुआ लोकार्पण स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवसों से बड़ा कोई पर्व नहीं - श्री तोमर

ग्वालियर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं का शिवपुरी लिंकरोड पर हुआ लोकार्पण स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवसों से बड़ा कोई पर्व नहीं - श्री तोमर

ग्वालियर 16 अगस्त 08 । स्वाधीनता दिवस के पावन पर्व पर ग्वालियर विकास प्राधिकरण की महादजी नगर योजना श्री चुन्नीलाल पाठक ईडब्ल्यूएस (कमजोर आयवर्ग) ब्लॉक  में निर्मित भवनों, यातायात नगर आवासी योजना (डा. जर्नादन गणफुले नगर )में जूनियर एलआईजी भवन ब्लॉक एवं गोरखी के विस्थापित दुकानों हेतु निर्मित दुकानों (श्री माधव शेजवानी काम्पलेक्स) एवं आनंदर में भाऊ सहब पोतनीस बस टर्मिनल का लोकार्पण शिवपुरी लिंक रोड पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा ने की । कार्यकम में आवास एवं पर्यावरण, वाणिज्य उद्योग, रोजगार एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया , जलसंसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा, वन एवं राजस्व राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, महापौर श्री विवेक शेजवलकर, विधायक श्री ध्यानेन्द्र सिंह, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री धीरसिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रतीक स्वरूप 7 लोगों को भवनों की चाबियां सौंपी ।

       प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर  ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि भारत वर्ष में 365 दिन किसी न किसी प्रकार के त्यौहार मनाये जाते हैं । इनका हमारे जीवन एवं संस्कृति में विशेष महत्व है। लेकिन स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्रदिवस इन दोनों राष्ट्रीय पर्वों से बड़ा देश का कोई पर्व नहीं है । इन पर्वों को प्रत्येक व्यक्ति, समुदाय एवं संस्था को गरिमापूर्ण तरीके से मनाना चाहिये । उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस मनाने का अवसर हमें आसानी से प्राप्त नहीं हुआ है । बल्कि हमारे पूर्वजों के त्याग एवं बलिदान के कारण ही यह पर्व मनाने का मौका मिला है ।

       श्री तोमर ने ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा चार योजनायं शुरू करने पर बधाई देते हुये कहा कि प्राधिकरण ने इन चारों योजनाओं का नामकरण पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के नाम पर किया है जिसके लिये प्राधिकरण साधुवाद का पात्र है ।

       उन्होंने चारों मनीषियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि स्व डा. जनार्दन गणफुले का जीवन त्याग तपस्या एवं समर्पण से भरा हुआ थ । उन्होंने मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में सेवायें देकर हजारों कार्यकर्ताओं का निर्माण किया । उनके कार्यो एवं सेवाओं को हमेशा याद किया जाता रहेगा ।

       उन्होंने कहा कि स्व भाऊ साहब पोतनीस भी एक समर्पित कार्यकर्ता थे । उन्होंने पार्टी सहित महापौर एवं विधायक के रूप में लम्बे समय तक अपनी सेवायें दी । श्री तोमर ने कहा कि स्व. श्री चुन्नीलाल पाठक ने ग्रामीण क्षेत्र में एक समर्पति कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया । स्व. माधव शेजवानी भी बिना स्वार्थ के हमेशा युवा मोर्चा के रूप में पार्टी के लिये कार्य करते रहे ।

       श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर का प्राचीन एवं ऐतिहासिक वैभव पुन: लौटाने के लिये प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार दृढ़ संकल्पित है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया । जिसमें ग्वालियर इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन सरकार का महत्वपूर्ण कदम था । इसके आयोजन से इस क्षेत्र में तेजी के साथ औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेगी तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें । इस मीट्स  के माध्यम से यहां 83 हजार करोड़ के पूजी निवेश , 11 करोड़ की योजनाओं के करार हुये जो ग्वालियर के लिये  एक सुखद अनुभव है । श्री तोमर ने कहा कि 20 वर्षों में प्रदेश ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों में बड़े-बड़े उद्योग कारखने बंद हुये । लेकिन ग्वालियर में स्थित हर्षित तक्षशिला(ग्रेसिम) मिल जो वर्षों से बंद है उसे पुन: भाजपा की सरकार ने चालू कराने का निर्ण लिया है जो ग्वालियर के विकास में नया आयाम जोड़ेगी । उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्षों के दौरान ग्वालियर में एक कृषि विश्वविद्यालय एवं एक संगीत विश्वविद्यलय की सौगातें प्राप्त हुयी हैं, जो अपने आप में एक उपलब्धि है । जबकि 50 वर्षों से इस क्षेत्र में केवल एक जीवाजी विश्वविद्यलय ही था जो स्व राजमाता विजयाराजे सिंधिया द्वारा राशि एवं स्थान देकर उसका निर्माण कराया था।

       कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा ने कहा कि उक्त चारों योजनाओं का प्राधिकरण के सीमित संसाधनों में इन्हैं मूर्तरूप दिया गया है । इसके लिये समय-समय पर विभिन्न स्तरों पर चर्चा की गई । उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा तीन वर्षों के अंदर जो कार्य किये गये उसी का परिणाम है कि आज चारों योजनाओं का लोकापर्ण कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं । श्री शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि ग्वालियर में पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में जिन्होंने पार्टी संचरना निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया है ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं के नाम पर योजनाओं का नामकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि साढ़े चार करोड़ रूपये की लागत से 2 सौ भवनों का निर्माण डा जनार्दन गणफुले नगर में 3 करोड़ रूपये लागत से मध्यम वर्ग के लिये एलआईजी, आवासीय भवन, आनदं नगर में 56.30 लाख रूपये की लागत से भाऊ साहब पोतनीस बस स्टेंड टर्मिनल , महाराजा बाड़ा स्थित सिंधी धर्मशाला गोरखी से विस्थापित दुकानदारों हेतु एवं विभिन्नयोजनाओं के तहत 10 दुकानों व 3 हालों का काम्पलेक्स निर्माण स्व. माधव शेजवानी के नाम पर किया गया है ।

 

परिजनों का सम्मान

ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं के नाम पर जिन  चार योजनाओं का लोकार्पण किया गया उनके परिजनों एवं सगे संबंधियों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया । सम्मानित होने वालों में श्री भरत पाठक, श्रीमती गणफुले, श्रीमती माधवी शेजवानी और श्री अजीत वरैया शामिल हैं ।

 

 

जी.डी.ए. से अन्य संस्थायें प्रेरणा लेंगी

      आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री जयंत मलैया ने ग्वालियर विकास प्राधिकरण को साधुवाद देते हुये कहा कि प्राधिकरण ने एसे लोगो को लोकार्पण के माध्यम से याद किया जिन्होंने हमें मार्गदर्शन एवं प्रेरणा दी । उन्होंने कहा कि ग्वालियर विकास प्राधिकरण से प्रोरणा लेकर प्रदेश की अन्य नगर निगम, प्राधिकरण आदि संसथायें भी समर्पित कार्यकर्ताओं के नाम पर विकास एवं निर्माण कार्यों का नामकरण करेंगी । श्री मलैया ने कहा कि ग्वालियर में एचसीएल भी सूचना प्रौद्योगिक के क्षेत्र में कार्य करेगा । जिससे ग्वालियर में शिक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें । उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के बाद ग्वालियर क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों का विस्तार होगा । वहीं इस क्षेत्र का परिदृश्य भी बदलेगा और ग्वालियर को पुन: उसका ऐतिहासिक वैभव भी प्राप्त होगा ।

सरकार ने विकास सपनों को धरातल पर उतारने का प्रयास किया

      जलसंससाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के नाम पर जो नामकरण किया उससे आने वाली पीढ़ी को ऐसे समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बारे में जानने का मौका मिलेगा । उन्होंने योजनाओं को कम समय में पूर्ण कराने पर प्राधिकरण की टीम को बधाई दी और कहा कि प्रदेश में जनता ने विकास के जो सपने देखे थे वह मुख्यमंत्री एवं कार्यकर्ताओं के सतत प्रयासों से जमीन पर उतारने का अनूठा प्रयास किया गया हैं। सरकार ने जो वादे किये थे वह पूर्ण हो रहे हैं ।

       श्री मिश्रा ने कहा कि साढ़े चार वर्षो के दौरान प्रदेश में अद्योसंरचाना के कार्य हो या कर्मचारी, खेतिहर मजदूर, गांव की बेटी, किसान आदि वर्गो ंकी भलाई के लिए अनेकों कार्य किये गये हैं । विभिन्न विभागों के बजट में दो गुना से लेकर  गुना तक वृध्दि की गई है ।

योजनाओं की शहर के विकास में अहम भूमिका रहेगी

      वन एवं राजस्व राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि इन चार योजनाओं के शुरू होने से प्राधिकरण ने शहर में विकास में अपनी अहम भूमिका अदा की है जिसका लाभ जनता को प्राप्त होगा ।

       लोकार्पण कार्यक्रम में महाधिवक्ता श्री श्याम बिहारी मिश्रा, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के संचालकगण श्री मनमोहन तिवारी श्री आर के गुप्ता, श्री गोकुल केबरे, श्रीमती मीना सचान, श्रीमती विमला जादौन, नगर निगम के सभापति श्री ब्रिजेन्द्र सिंह जादौन, भाजपा के जिला अध्यक्ष (शहर) श्री अभय चौधरी, अध्यक्ष ग्रामीण श्री बज्जर सिंह गुर्जर, प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय कुमार अग्रवाल, आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्राधिकरण के अधिकारी श्री डी.डी. मिश्रा ने किया अंत मे सभी का आभार प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री धीरसिंह तोमर ने व्यक्त किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: