गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के राशन कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर आयोजित होंगे
ग्वालियर 20 अगस्त 08। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले (वी.पी.एल.) परिवारों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों का दावा आपत्तियों के निराकरण उपरान्त सर्वे सूची में पाये गये हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड बनाने हेतु जिले में विशेष शिविर आयोजित किये जावेगें। यह शिविर जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों के समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों में 24 एवं 25 अगस्त को और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित हितग्राहियों के लिए जिले की समस्त जनपद पंचायत मुख्यालयों पर 27 एवं 28 अगस्त को आयोजित किये जायेंगे। ये विशेष शिविर उक्त तिथियों में प्रात: 10.30 से अपरान्ह 5.30 तक आयोजित होंगे।
जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को दिये गये अपने निर्देशों में उल्लेख किया हैं कि दावा आपत्तियों के निराकरण उपरान्त सर्वे सूची मे पाये पात्र आवेदकों की सूची नगरीय क्षेत्रों मे आयुक्त नगर निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी केन्टूमेन्ट वोर्ड नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा हस्तरित प्रस्तुत की जावे तथा नवीन राशन कार्ड जारी किये जाने हेतु खाद्य नागरिक आपूर्ति कार्यालय ग्वालियर से बी.पी.एल एवं अंत्योदय के राशन कार्ड एवं आवेदन पत्र तत्काल प्राप्त करें। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को पूर्व में जारी किये गये राशन कार्ड वापस प्राप्त कर नवीन राशन कार्ड बनाने की कार्यवाही निरंतर जारी रखें। उल्लेखनीय है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों का दावा आपत्तियों के निराकरण उपरांत सर्वे सूची में हितग्राहियों के राशन कार्ड बनाने हेतु 11 हजार 909 आवेदक पात्र पाये गये थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें