सम्पूर्ण शहर की डेयरी व्यवसायियों के चालान हुये
ग्वालियर दिनांक 20 अगस्त 2008: डॉ. अतिबल सिंह यादव, स्वास्थ्य अधिकारी (कचरा प्रबंधन) द्वारा संक्रमण रोगों के रोकथाम व मच्छरों के प्रकोप को रोकने हेतु वार्ड क्र. 53 में आपागंज, मुंशियों का मौहल्ला, मामा का बाजार, मरघट खाना रोड आपागंज, वार्ड क्र. 55 मुर्गी केन्द्र, लक्कड़खाना, सिकंदर कम्पू रोड, के.के. कॉलोनी, गोमती की फड़ी, वार्ड क्र. 52 में रायसिंह का बाग, जिन्सी नाला न. 3, मेन रोड, गोरखी, एस.ए.एफ. ग्राउण्ड, मुखर्जी भवन, टाउन हॉल, कलेक्टे्रट केम्पस आदि में मेलाथिन का धुंआ (फोगिंग) कराया गया। ।
शहर को गंदा करने वाले लोगों के विरूद्व कचरा तथा गोबर सार्वजनिक रोड पर आद्यतन डालने वालों की अर्थदण्ड की रसीदें काटी गई। इसमें क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7 में 5, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 में गोपाल/तिलक सिंह, अशोक, अजमेर, मलखान, दीनानाथ पुत्र श्री बालकिशन, लालसिंह पर भी आज क्षेत्राधिकारियों द्वारा अर्थदण्ड आरोपित किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 10 के अंतर्गत कुसुम/अशोक, कुशलनगर कॉलोनी, राजकुमार पुत्र रघुप्रसाद डण्डोतिया डी-39 गांधी नगर, प्रमोद/रामजीदास एम-48 गांधी नगर, जबर सिंह/फतेह सिंह, एम-46 गांधीनगर, लालसिंह मरीमाता महलगांव, अरूण मराठा पड़ाव को 5100 रू. अर्थदण्ड किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 12 के अंतर्गत संतोष कुमार शिवहरे मिष्ठान भण्डार, तेजेन्द्रनाथ की गली, कैलाश मिष्ठान भण्डार, लोहिया बाजार पर 500/- रू. का अर्थदण्ड किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 13 पर जीतू/किशोर बालमीक मंदिर के पास सुरेश बाल्मीकी मंदिर के पीछे वाली गली में 500 रू. अर्थदण्ड किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 14 में कल्लू आलोक पुत्र असर्फीलाल, भैंस डेयरी बावन पायगा, रामकुई पुल कैलाश टॉकीज के पीछे पर 2000 रू. अर्थदण्ड किया गया।
कचरा प्रबंधन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिन नागरिकों द्वारा अर्थदण्ड की राशि जमा नहीं की गई है उनके विरूद्व न्यायालय में चालान पेश करने की कार्यवाही की जा रही है।
आज शहर कचरा मुक्त है- अतिबल सिंह
कचरा प्रबंधन अधिकारी अतिबल सिंह यादव द्वारा बताया गया कि शहर में रखे शतप्रतिशत कंटेनरों की आज जांच कराई गई। किसी भी कंटेनर में कचरा नहीं पाया गया। वर्तमान में जो कचरे की शिकायतें आ रही हैं उनमें अधिकांश शिकायतें डेयरी व्यवसायियों द्वारा कचरा फैलाने से संबंधित हैं जिनके विरूद्व व्यापक जुर्माने की कार्यवाही प्रांरभ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें