गुरुवार, 21 अगस्त 2008

जी.आई.एस. मेप की प्रगति पर कार्यशाला सम्पन्न

जी.आई.एस. मेप की प्रगति पर कार्यशाला सम्पन्न

 

ग्वालियर दिनांक 20 अगस्त 2008:       0प्र0 गरीबोन्मुखी परियोजना अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर द्वारा बनवाये जा रहे जी.आई.एस. नक्शे के कार्य में हुई प्रगति की जानकारी देने के लिये आज हैदराबाद की स्पेक सिस्टम लिमिटेड ने नगर निगम के अधिकारियों/ कर्मचारियों तथा मेयर-इन-कांउसिल के सदस्यों के समक्ष अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये म0प्र0 गरीबोन्मुखी परियोजना के नोडल ऑफीसर देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा डी.एफ.आई.डी. से प्राप्त अनुदान के माध्यम से ग्वालियर शहर का जी.आई.एस. नक्शा बनाने का कार्य हैदराबाद की स्पेक सिस्टम लिमिटेड को दिया गया । इस कम्पनी द्वारा 10 माह में सम्पूर्ण नगर के जी.आई.एस. मेप को तैयार कर निगम के सुपुर्द किया जावेगा।

       ग्वालियर शहर का जी.आई.एस. मेप बनने के बाद जहां प्रत्येक मकान की तथा सम्पत्तियों की जानकारी प्राप्त करना सुलभ होगी जिससे निगम की आय में विभिन्न करों के माध्यम से बढोत्तरी होगी। आज की इस कार्यशाला के बाद निगम के कर संग्रहकों द्वारा जी.आई.एस. मेप का उपयोग कर, कर-निर्धारण तथा सम्पत्तिकर वसूली में इसकी उपयोगिता की प्रायोगिक जानकारी भी प्राप्त की गई। उक्त जी.आई.एस. मेप का निर्माण अमेरिका के सेटेलाईट का उपयोग कर किया जा रहा है। सेटेलाईट से छायाचित्र खींचकर सभी सम्पत्तियों के डाटा स्पेक लिमिटेड कम्पनी द्वारा भरे जावेंगे। अभी तक जी.आई.एस. मेपिंग का उपयोग वैज्ञानिक अनुसंधानों, संसाधन मैनेजमेंट, अर्बन प्लानिंग इत्यादि के क्षेत्रों में किया जाता था। अब इस मेप का उपयोग कर निगम की आय बढ़ाने का कार्य किया जावेगा।

       कार्यशाला में आयुक्त नगर निगम डॉ. पवन शर्मा, अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, राजेश बाथम, उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, अभय राजनगांवकर, सिटीप्लानर विष्णु खरे सहित निगम के विभिन्न सहायक आयुक्त तथा सहायकयंत्री उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: