रविवार, 3 अगस्त 2008

निवेशको को सहयोग से प्रदेश की समृध्दि और विकास का नया अध्याय लिखेंगे

निवेशको को सहयोग से प्रदेश की समृध्दि और विकास का नया अध्याय लिखेंगे

दूसरे दिन 55 हजार 877 करोड़ के 49 करारनामे हुए ग्वालियर मीट में 88 हजार करोड़ के कुल 62 करारनामे

ग्वालियर 30 जुलाई 08 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ग्वालियर में इन्वेस्टर्स मीट के समापन समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार निवेशकों के सहयोग से समृध्दि और विकास का नया अध्याय लिखेगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश पर छाया हुआ औद्योगिक अंधेरा छटने लगा है । इन्दौर से शुरू हुई विकास यात्रा के इन नौ माहों में करीब पौने तीन लाख करोड़ रूपये के करारनामे किये गये हैं । यह बड़ी सफलता साबित करती है कि प्रदेश अब पिछड़ा हुआ नहीं है। प्रदेश में विकास की नयी सुबह हुई है । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्वालियर में कृषि विश्वविद्यालय और संगीत विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की ।

       इन्वेस्टर्स मीट के दूसरे दिन आज 55 हजार 877 करोड़ रूपये के 49 करारनामे हुये। ज्ञातव्य है कि पहले दिन 32114 करोड़ रूपये के 13 करारनामे हुये थे । इस प्रकार इस दो दिवसीय मीट में कुल 88018 करोड़ रूपये के 62 करारनामों पर दस्तखत किये गये । मीट में हुये कुल 62 करारनामों में से उद्योग के क्षेत्र में 42465 करोड़ रूपये के 29, विशेष क्षेत्र प्राधिकरण का 2 हजार करोड़ रूपये का एक, ऊर्जा के क्षेत्र में 40340  करोड़  रूपये के 6, खाद्य प्रसंस्करण के 1403 करोड़ रूपये के 19, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 610 करोड़ रूपये के 2 और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 1200 करोड़ रूपये के 5 करारनामे हुये ।

मीट में हुये कुल करारनामों में से ग्वालियर अंचल के लिये 11448 करोड़ रूपये के करारनामे हुये । इनमें से ग्वालियर संभाग के 10476 करोड़ रूपये के तथा चंबल संभाग के लिये 972 करोड़ रूपये के करारनामे किये गये । ग्वालियर जिले में 2862 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश प्रस्तावित है ।

       समापन सत्र को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि करारनामे आकार ग्रहण करें इसके लिये प्रदेश सरकार प्रतिबध्द है लेकिन निवेशकों को भी सर्तक, सजग  और सक्रिय रहना होगा । करारनामों की नियमित समीक्षा की जायेगी । उद्योग मंत्री प्रत्येक दो माह में मुख्यमंत्री स्वंय तीन माह में इसकी समीक्षा करेंगे । बाधाओं और अड़चनों के समाधान के लिये सरकार सदैव उपलब्ध है । प्रत्येक सोमवार को शाम 5 से 6 बजे के बीच कोई भी निवेशक बिना समय लिये ही मुख्यमंत्री से मिल सकता है ।

       उन्होंने निवेशकों से कहा कि मध्यप्रदेश उनके लिये सर्वथा उपयुक्त स्थल है। इस प्रदेश में भाषा, जाति और क्षेत्रीयता के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता । ग्वालियर मीट में हुये उम्मीदसे ज्यादा हुये निवेश पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह उपलब्धि बताती है कि ग्वालियर अंचल विकास की लम्बी उड़ान के लिये तैयार है । मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर अंचल की सभी आवश्यकतायें पूरी की जायेंगी ।

       श्री चौहान ने कहा कि बड़ी संख्या में बाहर के उद्योगपतियों द्वारा ग्वालियर अंचल में उद्योग स्थापित करने के करारनामों का अर्थ यह नहीं है कि स्थानीय उद्यमियों की किसी भी स्तर पर अनदेखी की जायेगी । उन्होंने स्थानीय उद्यमियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि इस क्षेत्र के पहले से कार्यरत उद्योगपतियों के हितों का पूरा संरक्षण किया जायेगा । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्वालियर के साहित्यकार श्री जगदीश तोमर की पुस्तक 'गोपाचल गाथा' का विमोचन भी किया । पुस्तक का प्रकाशन मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा किया गया है ।

       उद्योग मंत्री श्री जयंत मलैया ने समापन समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि इस इन्वेस्टर्स मीट में अपेक्षा से बहुत ज्यादा सफलता मिली है । प्रदेश सरकार ने देश और दुनिया के बड़े औद्योगिक घरानों और निवेशकों के समूहों के सामने जिस प्रभावकारी ढंग से प्रदेश की संभावनाओं और विशेषताओं को प्रस्तुत किया है, यह उसका ही नतीजा है । उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी कहे जाने वाले राज्यों में से एक गिना जायेगा।

       श्री मलैया ने कहा कि इस मीट के दौरान ग्वालियर अंचल को कई सौगातें मिली हैं । ग्वालियर अंचल के उद्योगों को 'सी' श्रेणी में लाने के निर्णय से अंचल में औद्योगिकरण की गति और तेज होगी । श्री मलैया ने कहा कि विश्व के औद्योगिक परिदृश्य में मध्यप्रदेश अपनी संभावनाओं के बलबूते पर एक पहचान हासिल कर चुका है । इतने कम समय में मिली इस सफलता को कम करके नहीं आंका जाना चाहिये । उन्होंने इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन से प्रत्येक स्तर पर जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त किया ।

       इस अवसर पर जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, विधायक श्री ध्यानेन्द्र सिंह, नगर निगम के महापौर श्री विवेक शेजवलकर, मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष श्री विपिन दीक्षित, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा  साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अनुराग बंसल, और इंडिया बुल्स प्रा लि के वायस चेयरमेन श्री राजीव रतन भी उपस्थित थे । इसके अलावा सौ निवेशक और स्थानीय उद्योग जगत के 100 उद्योगपति निवेशक उपस्थित थे ।

 

गोपाचल गाथा का विमोचन

       मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने आज मध्यप्रदेश शासन के प्रतिष्ठापूर्ण् आयोजन '' ग्वालियर इन्वेस्टर्स मीट'' के दूसरे दिन के समारोह के समापन पूर्व ग्वालियर के समृध्द इतिहास, संगीत, कला एवं स्थापत्य का परिचय कराने वाली पुस्तक ''गोपाचल गाथा''का विमोचन किया । प्रेमचंद सृजनपीठ के निदेशक एवं इंगित के पूर्व संपादक श्री जगदीश तोमर द्वारा रचित इस पुस्तक का प्रकाशन मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया गया है । आयुक्त जनसम्पर्क श्री मनोज श्रीवास्तव भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे ।

       पुस्तक में सिलसिलेवार ईसापूर्व के इतिहास क्रम से लेकर ग्वालियर के इतिहास पुरूष महाराजा मानसिंह तोमर, श्रीमंत महादजी सिंधिया और कवि प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी पर केन्द्रित अध्याय ग्वालियर के संगीत, स्थापत्य, चित्रकला और मूर्तिशिल्प से परिचय कराने वाली यह पुस्तक ग्वालियर का सांस्कृतिक सफरनामा भी है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: